केके पाठक ने माना नीतीश कुमार का आदेश, बदला शिक्षकों का टाइम टेबल

Patna:

बिहार में लंबे समय से सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी टाइमिंग को लेकर विवाद चल रहा था. विपक्ष ने विधानसभा के सत्र के दौरान इसे मुद्दा बनाकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया. वहीं, आखिरकार केके पाठक ने स्कूलों की टाइमिंग को बदल दिया है. जो समय सीमा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से लागू की थी, केके पाठक ने उसे मानते हुए आधिकारिक रूप से अमलीजामा पहना दिया है. अब केके पाठक और शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य के अंदर सरकारी स्कूलों का नया समय सीमा तय कर दिया गया है. इसे लेकर ऑफिशियल लेटर भी जारी कर दिया गया है. 

पहले का आदेश किया गया रद्द

यह पत्र शिक्षा विभाग की तरफ से माध्यमिक शिक्षा के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव की तरफ से जारी किया गया. पत्र जारी करते हुए लिखा कि संचिका संख्या: 01 / मा0शि0-स्था ख -88/2015-554 पटना, दिनांक 28/02/24…… विभाग द्वारा निर्गत पूर्व अधिसूचना संख्या- 553, दिनांक-20.02.2024 के द्वारा पढ़ाई की पहली घंटी 10:00 बजे पूर्वा० से शुरू होकर आठवीं घंटी 4:00 बजे अप० समाप्त होती थी एवं अधिसूचना संख्या- 2707, दिनांक-28.11.2023 के प्रभाव से शिक्षकों का विद्यालय आगमन 9:00 बजे पूर्वा० से शुरू होकर 5:00 बजे अप० तक समाप्त होती थी. उपर्युक्त अधिसूचना संख्या- 2707, दिनांक-28.11.2023 को तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए यह स्पष्ट किया जाता है कि शिक्षकों का विद्यालय आगमन 9:45 बजे पूर्वा० से शुरू होकर 4:15 बजे अप० तक समाप्त होगी एवं अन्य कार्यों सहित पठन-पाठन का कार्य 9:45 बजे पूर्वा0 से 4:15 बजे अप० तक किया जाएगा.

2. अतः अब 10:00 बजे पूर्वी० से 10:30 बजे पूर्वा० तक चेतना सत्र, 10:30 बजे पूर्वा० से 11:20 बजे पूर्वा० तक पहली घंटी (हाजिरी सहित), 11:20 बजे पूर्वी० से 12:00 बजे अप० तक दूसरी घंटी, 12:00 बजे अप० से 12:40 बजे अप० तक तीसरी घंटी, 12:40 बजे अप० से 1:20 बजे अप० तक चौथी घंटी, 1:20 बजे अप० से 2:00 बजे अप० तक पाचवीं घंटी (मध्यांतर / शनिवार को छुट्टी सभी के लिए), 2:00 बजे अप० से 2:40 बजे अप० तक छठी घंटी, 2:40 बजे अप० से 3:20 बजे अप० तक सातवीं घंटी, 3:20 बजे अप० से 4:00 बजे अप० तक आठवाँ घंटी, 4:00 बजे अप० (विद्यार्थियों के लिए छुट्टी), 4:00 बजे अप० से 4:15 बजे अप० तक पाठ टीका लेखन एवं अन्य कार्यों का निस्पादन, 4:15 बजे अप० विद्यालय बंद.
श्रीवास्तव) निदेशक, माध्यमिक शिक्षा.
पटना, दिनांक 28/02/24
ज्ञापांक :- 01/ मा0शि0-स्था ख -88/2015-554
प्रतिलिपि सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी / सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक / सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति / सचिव, संस्कृत शिक्षा बोर्ड। सचिव, मदरसा शिक्षा बोर्ड, बिहार, पटना। सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी / सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी / सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी । सभी राजकीय / राजकीयकृत प्रारम्भिक एवं माध्यमिक / उच्च माध्यमिक विद्यालय को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्य प्रेषित.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *