Women especially- गोरा रंग ढलने के डर से एंटी एजिंग, स्किन ट्रीटमेंट पर फोकस | fear of graying fair complexion has also started haunting young women | Patrika News

Published: Jun 27, 2023 03:20:33 pm

– महिलाएं खासतौर से काम का तनाव, परिवार और बच्चों में व्यस्त रहने की वजह से खुद पर ध्यान नहीं दे पातीं

skin_treatment-4.png

जीवनशैली में लगातार आ रहे बदलाव के बीच खुद का ध्यान न दे पाने के चलते खासतौर से महिलाओं में खुद की सुंदरता को लेकर लगातार डर गहराता जा रहा है। ऐसे में जहां आज के दौर में बिगड़ती जीवनशैली के कारण लोग कम उम्र में ही चेहरे की चमक खो रहे हैं। वहीं मुख्य रूप से महिलाएं काम का तनाव, परिवार और बच्चों में व्यस्त रहने की वजह से खुद पर ध्यान नहीं दे पातीं। इसके कारण कम उम्र में महिलाएं महंगे से महंगे एंटी एजिंग, लेजर, डी टेन और भी कई तरह के कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट करवा रही हैं। ज्यादातर कामकाजी महिलाएं अपने वेतन का 5 से 10 प्रतिशत त्वचा संबंधी प्रोडक्ट खरीदने और ट्रीटमेंट पर खर्च कर रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि 25 से 30 वर्ष में ही युवतियां स्किन ट्रीटमेंट लेना शुरू कर रही हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *