Madhya Pradesh के बांधवगढ़ अभयारण्य में बाघ के हमले में वन विभाग के दो कर्मचारी घायल

tiger attack

प्रतिरूप फोटो

ANI

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना हाल में क्षेत्रीय लड़ाई में एक बाघ की मौत के बाद एक घायल बाघ की तलाश के दौरान शनिवार को हुई। वन विभाग के उपमंडल अधिकारी फतह सिंह निनामा ने बताया कि घायल बाघ की तलाश कर रहे एक दल पर बीटीआर के पनपाठा रेंज में बाघ ने हमला किया और इसमें दो कर्मचारी घायल हो गए।

उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में एक बाघ के हमले में वन विभाग के दो कर्मचारी घायल हो गए। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना हाल में क्षेत्रीय लड़ाई में एक बाघ की मौत के बाद एक घायल बाघ की तलाश के दौरान शनिवार को हुई। वन विभाग के उपमंडल अधिकारी फतह सिंह निनामा ने बताया कि घायल बाघ की तलाश कर रहे एक दल पर बीटीआर के पनपाठा रेंज में बाघ ने हमला किया और इसमें दो कर्मचारी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि वे घास के सूखने और बाघ के उसमें छिपने के कारण इलाके में बाघ की मौजूदगी को भांप नहीं सके। अधिकारी ने कहा कि दोनों घायल कर्मचारियों का मानपुर के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हो रहा है। राज्य में कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा और पन्ना समेत कई बाघ अभयारण्य हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *