Lucknow: अमीनाबाद बाजार में खिलौने की दुकान में आग लगने से मचा हड़कंप, लाखों का जला माल

Fire broke out in Aminabad Bazar in Lucknow.

अमीनाबाद बाजार में लगी आग।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


अमीनाबाद थाने के सामने शनिवार को एक तीन मंजिला कांप्लेक्स की छत में बने स्टोर रूम में अचानक आग लग गई। आग के कारण वहां अफरा-तफरी मच गई। पड़ोसी दुकानदारों की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पांच गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद ढाई घंटे में आग पर काबू पा लिया।

नाका के हाथीखाना निवासी वेद प्रकाश अग्रवाल का अमीनाबाद में तीन मंजिला मारवाड़ी कांप्लेक्स है। वेद के मुताबिक

कांप्लेक्स में उनकी साज सज्जा की दुकान है, जबकि तीसरे मंजिल की छत पर स्टोर रूम बना हुआ है, जिसमें सामान रखा हुआ था। शनिवार को दुकान पर वह, उनके परिजन, कर्मचारी व ग्राहक मौजूद थे। तभी अचानक स्टोर रूम से निकलती आग की लपटें और धुंए के गुब्बार को देख पड़ोसी दुकानदार शोर मचाने लगे। हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने वेद को घटना की जानकारी दी। इस पर आनन फानन वह व अन्य लोग दुकान से बाहर भागे।

आसपास की दुकानें भी हुईं बंद

हादसे के कारण अन्य दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें बंद कर दीं। वेद ने घटना की जानकारी दमकल कर्मियों को दी और खुद व पड़ोसी दुकादारों की मदद से आग पर काबू पाने लगे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। कुछ देर बाद सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पांच गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद ढाई घंटे में आग पर काबू पा लिया।

लाखों का जला माल

एफएसओ राम कुमार रावत का कहना है स्टोर रूम में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं पीड़ित वेद प्रकाश अग्रवाल के मुताबिक आग से उनका लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *