Double Murder: शख्स के सिर सवार हुआ खून, बड़े भाई-भाभी को तांगी से काट डाला, मौके पर मौत

रिपोर्ट- आकाश साहू

लोहरदगा. झारखंड के लोहरदगा जिला से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले के भंडरा थाना क्षेत्र में एक हत्यारे भाई ने खून के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर दिया. भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ख्वास खिजरी तेतरचुआं गांव में दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत फैल गया. जमीनी विवाद के कारण छोटे सगे भाई ने अपने भैया और भाभी की टांगी से मारकर बेरहमी से हत्या कर दी. आसपास के लोग हत्यारे भाई की इस कायरतापूर्ण घटना को अंजाम दिए जाने से सकते में हैं.

इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल लोहरदगा भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई, साथ ही हत्यारे को भी मौके पर से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने घटना में उपयोग की गई टांगी को भी बरामद कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक लोहरदगा जिला अंतर्गत भंडरा थाना क्षेत्र के ग्राम ख्वास खिजरी तेतरचुआं गांव के रहने वाले 48 वर्षीय वार्ड सदस्य सुकरा उरांव और इनकी 46 वर्षीय पत्नी आंगनबाड़ी सेविका गायत्री उरांव घर के आंगन में खाना खाने बैठे हुए थे. इसी दौरान आपसी झगड़ा को तूल देने के उद्देश्य से सगा भाई और अभियुक्त जीतू उरांव हाथ में धारदार टांगी लेकर आ पहुंचा. आरोपी ने अपने बड़े भाई सुकरा उरांव से बिन कुछ बात किए ही बड़े भाई सुकरा उरांव और भाभी को टांगी से काटकर मौत के घाट उतार दिया.

इधर घटना की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. घटना की सूचना आसपास के ग्रामीणों द्वारा भंडरा थाना पुलिस को दी गई जिसके बाद भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में लेकर पूरे घटनाक्रम की बारिकियों से जांच पड़ताल शुरू कर दी. इस मामले में थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले अभियुक्त जीतू उरांव को गिरफ्तार कर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

हत्या में प्रयुक्त किया गया टांगी को भी बरामद कर लिया गया है. भंडरा थाना में हत्या मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *