Changing Lifestyle : ग्लोबल वार्मिंग से ये हैं खाने की थाली का कनेक्शन | global warming effect on healthy lifestyle | Patrika News

– खाद्य आपूर्ति शृंखला से जुड़े उत्सर्जन में दो दशक में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई

Changing Healthy lifestyle : ग्लोबल वार्मिंग से हमारी खाने की थाली (Healthy Lifestyle) के सीधा संबंध को लेकर कोई दो राय नहीं है। अगर इसमें बदलाव किया जाए, तो काफी हद तक खुद की सेहत सुधारी जा सकती है और पर्यावरण को सेफ किया जा सकता है। एक रिसर्च में यह खुलासा हुआ है। जर्नल नेचर फूड में इस बारे में कई हैरान कर देने वाले खुलासे हुए हैं। हम जिस तरह से भोजन का उत्पादन और उपभोग कर रहे हैं, उससे पर्यावरण काफी प्रभावित हो रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *