BJP की जगह RJD, क्या है पवन सिंह के पार्टी और सीट बदलने की इनसाइड स्टोरी..?

पटना. भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए चुनाव लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने ऑफिशियल सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि वह निश्चित रूप से चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि पहले पवन सिंह को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल विधानसभा सीट से टिकट दिया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था. अब उनके आरजेडी पार्टी के टिकट पर आरा से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं.

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया हेंडल पर पोस्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूं. पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन किसी कारणवश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा. अब चर्चा है कि पवन सिंह आरा से टिकट चाहते थे. इसलिए उन्होंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.

हैंडपंप से निकलने लगी शराब, हैरान रह गए अफसर, बुलडोजर से शुरू की खुदाई, नजारा देख खुली रह गई आंखें

क्या आरजेडी से मिल सकता है टिकट
सूत्रों के मुताबिक पवन सिंह बिहार से चुनाव लड़ना चाहते हैं. ऐसे में उनके आरा सीट से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. वह अपने इलाके आरा सीट पर ही चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहे थे. पवन सिंह को आरजेडी से टिकट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही उन्होंने अब चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया है.

BJP की जगह RJD, आसनसोल की जगह आरा, क्या है पवन सिंह के पार्टी और सीट बदलने की इनसाइड स्टोरी..?

बीजेपी नेता जेपी नड्डा से कर चुके हैं मुलाकात
पवन सिंह ने बीजेपी से मिले टिकट को लौटाने के बाद बीजेपी प्रमुख से भी मुलाकात की है. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. इसके साथ ही मंगलवार को नेता मंगल पांडे से भी मुलाकात कर चुके हैं. ऐसे में अब यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि पवन सिंह को बीजेपी आरा से टिकट दे सकती है, हालांकि आरा सीट से दो बार सांसद रहे बीजेपी नेता और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह एक कार्यक्रम के दौरान साफ कर चुके हैं, कि वो आरा से ही चुनाव लडे़ंगे. यह वजह है कि अब पवन सिंह को आरजेडी के टिकट पर आरा से चुनाव लड़ने के कयास हैं.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Bhojpuri superstar pawan singh, Pawan Singh Actor

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *