7 मार्च को नहीं मिलेंगे महतारी वंदन योजना के पैसे, कांग्रेस ने उठाया सवाल

रायपुर. छत्तीसगढ़ की महिलाओं को महतारी वंदन योजना की पहली किश्त फिलहाल 7 मार्च को नहीं मिल पाएगी. अब 10 या 11 मार्च को राशि जारी की जा सकती है. अब इस मुद्दे को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. महतारी वंदन के पहले किश्त में हो रही देरी को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए है. महतारी वंदन योजना की तारीख आगे बढ़ने पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में प्रत्येक शादीशुदा महिलाओं को योजना का लाभ देने का वादा किया था. चाहे मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री या फिर कलेक्टर का परिवार हो, सबको लाभ देंगे. लेकिन सरकार बनने के बाद सिर्फ एपीएल, बीपीएल ,नौकरी, टैक्स पेयर सभी को बांटने का काम किया.

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि कई क्राइटेरियों में बिंदु लगाकर अर्चन लगा दी हैं ताकि ज्यादा लोगों को लाभ न मिले. उनको पता है कि कल के दिन आक्रोश बढ़ेगा, सामने चुनाव है. बीजेपी पूरी तरीके से फेल हो गई है. मोदी की गारंटी होती तो 20 करोड़, काला धन वापसी, रोजगार, खाते में 15 लाख जैसे सारे वादे पूरे होते. बीजेपी बुरी तरीके से डरी हुई है, इसलिए डेट पर डेट दिए जा रही है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव का बड़ा बयान

महतारी वंदन योजना की तिथि में बदलाव पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि लोकसभा चुनाव घोषणा होने से पहले हमारी जो 70 लाख 14 हजार माताएं हैं छत्तीसगढ़ के अंदर में, उनके खाते में एक महीने का महतारी वंदन योजना का राशि चल जाएगा. महतरी वंदन कार्यक्रम में फिजिकल रूप से पीएम मोदी उपस्थित नहीं हो पाएंगे, पर वर्चुअल तौर पर उपस्थित रहेंगे.

ये भी पढ़ें: CG Crime: पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या, सुकमा में थी पति की पोस्टिंग, CCTV में पुलिस को मिला अहम सुराग

शक्ति वंदन अभियान कार्यक्रम के दौरान सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाखों माता बहनों को आशीर्वचन दिया है. अलग अलग जगहों पर कार्यक्रम हो रहे हैं. नारियों के सम्मान के लिए अनेक कार्यक्रम संचालित किए गए हैं. बीजेपी ने हमेशा नारियों का सम्मान किया है. 15 साल की सरकार में भी हमने 50 प्रतिशत पंचायत में आरक्षण दिया है. लगभग 3 करोड़ लखपति दीदी बन गए हैं.
ड्रोन दीदी बनाने का भी संकल्प लिए हैं.

Tags: Chhattisgarh news, Raipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *