6 जिलों के रेल यात्रियों को राहत, प्रयागराज से आनंद विहार तक चलेगी ये ट्रेन

अंजलि राजपूत/लखनऊः रक्षाबंधन की छुट्टी खत्म होने के बाद काम पर लौटने के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ बस अड्डे से लेकर रेलवे स्टेशन तक पर नजर आ रही है. रक्षाबंधन पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को सौगात दी है. यात्रियों को आने-जाने में परेशानी न हो इसके लिए आनंद विहार टर्मिनल और प्रयागराज के बीच रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है.

रेलवे आनंद विहार टर्मिनल और प्रयागराज के बीच रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन का संचालन करने जा रहा है. यह गाड़ी दो फेरे लगाएगी. मुख्य जन संपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 04111 प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन तीन सितंबर से चलाई जाएगी. यह ट्रेन रात को प्रयागराज से 8:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 7:15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04112 आनंद विहार टर्मिनल-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन चार सितंबर को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 9:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन शाम सात बजे प्रयागराज पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर रहेगा स्टॉपेज
आगे बताया कि यह ट्रेन वातानुकूलित है, ताकि यात्रियों को गर्मी से बचाया जा सके. साथ ही ट्रेन शयनयान है. बताया कि सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल ट्रेन फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टुंडला और अलीगढ़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. ऐसे में इन शहरों के यात्रियों को भी आने-जाने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. बताया कि रेलवे की ओर से इस ट्रेन को शुरू करने के पीछे यही वजह है कि लोग आसानी से रक्षाबंधन के बाद अपने काम पर या पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं वापस लौट सकें. ट्रेन में रिजर्वेशन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीका अपनाया जा सकता है.

Tags: Indian Railways, Local18, Lucknow news, Train news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *