4 घंटे में कटिहार से पटना पहुचेंगे सीमांचल के लोग, PM देंगे वंदे भारत की सौगात

अमित रंजन/पटना. सीमांचल के लोगों के लिए मंगलवार का दिन खास होने वाला है. क्योंकि मंगलवार से कटिहार और पटना की दूरी मस्जिद 4 घंटे 10 मिनट में तय हो जाएगी. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीमांचलवासियों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने वाले हैं. न्यूजलपाईगुड़ी से पटना के लिए बंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या-22233/22234) का भी शुभारंभ होगा. इस ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे. यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी. इसकी जानकारी NFR के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कालिका ने दी.

कटिहार रेल मंडल को मिलेगी यह भी सौगात
इसके अलावा कटिहार रेल मंडल में वोकल फोर लोकल दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 26 की संख्या में वन स्टेशन वन प्रोडक्ट (OSOP) का शुभारंभ होगा. यात्रियों को एक अनोखा भोजन माहौल प्रदान करने के लिए कुल 08 रेलवे कोच रेस्टोरेंट का भी शुभारंभ किया जाएगा. कटिहार रेल मंडल में 04 नये गुड्स शेड टर्मिनल की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी. रेलवे स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों की भलाई और कल्याण को बढ़ाने के प्रयास में कटिहार रेलवे स्टेशन परिसर में “प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र” का भी शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी करेंगे.

ट्रायल में मात्र 7 घंटे में एनजेपी से पटना पहुंची
कटिहार रेल मंडल से वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को लेकर  एनजीपी से लेकर पटना तक ट्रायल सफल हो चुका है. 5 मार्च को हुए इस ट्रायल परिचालन में एनजेपी से कटिहार 2 घंटे 30 मिनट में ट्रेन पहुंच गई. वही कटिहार से पटना 4 घंटे 25 मिनट में ट्रेन पहुंच गई. यानी एनजेपी से पटना अब मात्र 7 घंटे में ट्रेन पहुंच जाएगी. यह ट्रेन जलपाईगुड़ी पटना के बीच किशनगंज बारसोई भाया कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय और बरौनी के रास्ते पटना तक जाएगी.

यह है टाइमिंग
NFR के महाप्रबंधक परिचालन टीके भौमिक के जारी टाइम टेबल के अनुसार वंदे भारत एनजेपी से 5 : 15 में खुलेगी. इसके बाद वह किशनगंज 6:15 में पहुंचेगी. 6:17 में किशनगंज से खुलेगी. इसके बाद कटिहार 07:45 में पहुंचेगी. फिर 07:50 में कटिहार से खुलकर सीधे पटना पहुंचेगी.

ट्रायल करा कर भूला रेलवे…बिहार के इस बड़े स्टेशन पर नहीं रुकेगी वंदे भारत ट्रेन

पटना 12:10 बजे पहुंचेगी. फिर पटना से 13:00 खुलेगी. कटिहार 17:35 में पहुंचेगी. फिर 17:40 में खुलकर किशनगंज 18:44 में और फिर एनजेपी 20:00 बजे पहुंचेगी.

Tags: Bihar News, Indian Railways, Katihar news, Vande bharat, Vande Bharat Trains

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *