पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज का IPO आज ओपन होगा: 14 मार्च तक कर सकेंगे अप्लाय, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,750

  • Hindi News
  • Business
  • Popular Vehicles & Services Limited IPO, Crystal Integrated Services Limited IPO

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑटोमोबाइल डीलरशिप्स बिजनेस से जुड़ी कंपनी पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आज ओपन होगा। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 14 मार्च तक बोली लगा सकेंगे। इसके अलावा क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड का IPO भी इसी हफ्ते ओपन होगा। आइए इन दोनों कंपनियों के IPO के बारे में एक-एक करके जानते हैं।

पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज
पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज इस IPO के जरिए ₹601.55 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹250 करोड़ के 8,474,576 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है।

जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए ₹351.55 करोड़ के 11,917,075 शेयर बेच रहे हैं। 19 मार्च को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

मैक्सिमम 650 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक
पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹280-₹295 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 50 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹295 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,750 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 650 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹191,750 खर्च करने होंगे।

ग्रे मार्केट में पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज का प्रीमियम 9.15%
IPO ओपन होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 9.15% यानी ₹27 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹295 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹322 पर हो सकती है। हालांकि, यह केवल अनुमान होता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस ग्रे मार्केट की प्राइस से काफी अलग होती है।

ऑटोमोबाइल डीलरशिप्स बिजनेस से जुड़ी कंपनी है पॉपुलर व्हीकल्स
साल 1983 में बनी पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज ऑटोमोबाइल डीलरशिप्स बिजनेस से जुड़ी हुई है। यह नई-पुरानी गाड़ियों की बिक्री, सर्विसिंग, स्पेयर पार्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन, ड्राइविंग स्कूल्स, थर्ड पार्टी फाइेंशियल और इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स सेल्स सहित कई सर्विस प्रोवाइड करती है।

क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज

क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹300.13 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹175 करोड़ के 2,447,552 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए ₹125.13 करोड़ के 1,750,000 शेयर बेचेंगे।

रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 14 मार्च से 18 मार्च तक बोली लगा सकेंगे। 21 मार्च को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।

मैक्सिमम 260 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹680-₹715 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 20 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹715 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,300 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 260 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹185,900 खर्च करने होंगे।

फैसलिटीज मैनेजमेंट कंपनी है क्रिस्टल इंटीग्रेटेड
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड फैसलिटीज मैनेजमेंट कंपनी है जो हेल्थकेयर, हाउसकीपिंग, गार्डनिंग, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग सर्विसेस, वेस्ट मैनेजमेंट और पेस्ट कंट्रोल सहित कई अन्य सर्विस प्रोवाइड करती है। क्रिस्टल इंटिग्रेटेड सर्विसेज के क्लाइंट की बात करें तो रेलवे और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया हैं।

31 मार्च 2023 तक, कंपनी 134 हॉस्पिटल, 224 स्कूलों, 2 एयरपोर्ट, 4 रेलवे स्टेशनों और 10 मेट्रो स्टेशनों सर्विस दे रही है। साथ ही कुछ ट्रेनों में ट्रेनों पर कैटरिंग की भी पेशकश की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *