18 महीने बाद एक मंच पर एक साथ दिखे पीएम मोदी और नीतीश, दिखी पुरानी केमिस्ट्री

गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं. राज्य में एनडीए की सरकार बनने के बाद पीएम मोदी का यहां पहला दौरा है, लोकसभा चुनाव से पहले इस दौरे को बहुत अहम माना जा रहा है. ऐसे में पीएम मोदी और बिहार सीएम नीतीश कुमार लगभग डेढ़ साल यानी 18 महीनों बाद एक साथ एक मंच पर नजर आने वाले हैं. इस दौरान पीएम औरंगाबाद और बेगूसराय में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

देश में आगामी महीनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर काफी तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारी में जुटी हुई हैं. इसी क्रम पीएम मोदी शनिवार को बिहार के दौरे पर हैं. इस दौरान बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम मोदी दोनों लगभग ड़ेढ साल बाद मंच साझा करने वाले हैं.

PM Modi Bihar Visit Live: औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, CM नीतीश भी साथ रहेंगे मौजूद

18 महीने बाद एक मंच पर
पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार औरंगाबाद और बेगूसराय दोनों जगहों पर मंच साझा करेंगे. वहीं 18 महीने बाद ये पहला मौका होगा, जब पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार एक साथ मंच साझा करेंगे. गौरतलब है कि आखिरी बार दोनों एक मंच पर 12 जुलाई 2022 को नजर आए थे. तब बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में दोनों एक मंच पर थे. इसके बाद नीतीश कुमार अगस्त 2022 में एनडीए छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए थे. फिर 28 जनवरी 2024 को एनडीए में फिर से शामिल हो गए थे. उन्होंने आरजेडी का साथ छोड़ने के साथ ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया था. इस्तीफा देने के कुछ ही घंटे बाद नीतीश बीजेपी के समर्थन से फिर मुख्यमंत्री बन गए. जिसके बाद अब पीएम मोदी बिहार के दौरे पर पहुंचे हैं.

जब 18 महीने बाद एक मंच पर एक साथ दिखे पीएम मोदी और नीतीश, दिखी पुरानी केमिस्ट्री

कई योजनाओं की सौगात देंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बिहार दौरे में 1 लाख 62 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जो देश भर के लिए होंगी. इनमें 29 हजार करोड़ रुपए की योजनाएं बिहार के लिए होंगीं. पीएम मोदी औरंगाबाद में 21 हजार 400 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

Tags: Bihar News, CM Nitish Kumar, Pm modi laterst news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *