आशुतोष तिवारी/रीवा. मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है. कोई भी व्यक्ति अकेला नहीं रह सकता. हर व्यक्ति के कहीं न कहीं सामाजिक संबंध होते ही हैं. यही वजह है कि व्यक्ति को रिश्तेदारों दोस्तों के यहां होने वाले समारोहों में अक्सर जाना पड़ता है, जो शादी, इंगेजमेंट या बर्थडे से संबंधित समारोह भी हो सकते हैं. इन समारोहों में जाने के लिए सबसे बड़ी जरूरत गिफ्ट की होती है, क्योंकि हमारे यहां की यह परंपरा है कि जब भी कभी किसी के यहां जाते हैं तो कुछ न कुछ गिफ्ट दिया ही जाता है. ऐसे में अगर आप भी गिफ्ट की खरीदी करने के बारे में सोच रहे हैं. तो रीवा का खटखहाई बाजार आपके लिए बेस्ट है. यह बाजार रीवा के सबसे पुराने बाजारों में से एक है. यहां सस्ते दामों में गिफ्ट की खरीदी की जा सकती है.
रीवा के इस विशेष बाजार में 150 से ज्यादा दुकानें है. इन दुकानों में जाने का रास्ता बेहद संकरा है. यह रीवा की सबसे पुराना बाजार है. गिफ्ट आइटम्स के अलावा यहां शादी समारोह में उपयोगी वस्तुओं की खरीदी भी की जाती है. साथ ही यह बाजार खिलौने, घड़ियों और सजावट के सामान के लिए भी जाना जाता है, लेकिन धीरे-धीरे अब यह मार्केट गैजेट्स, एसेसरीज और लाइफ स्टाइल के सामान के लिए भी मशहूर हो गया है. यहां के व्यापारी बताते हैं कि इस मार्केट में महज 10 रुपए से गिफ्ट मिलने लगते हैं. हजार रूपए तक बेहतरीन गिफ्ट आइटम मिलते हैं. फोटो फ्रेम, सीनरी, ब्रेसलेट, हैंड बैग, घड़ी, कपल्स फोटो सेट जैसे कई गिफ्ट आइटम यहां बेहद कम दाम में मिलते हैं.
फोर्ट रोड में है यह मार्केट
गिफ्ट आइटम्स की खरीदी के लिए रीवा का खटखहाई बाजार बेहद खास माना जाता है. आपको इस पूरे बाजार में शानदार गिफ्ट देखने को मिलेंगे. इस बाजार में रीवा ही नहीं प्रदेश के दूसरे जिले के व्यापारी भी अपनी दुकान लगाते हैं. इस दुकान में सारे गिफ्ट आइटम्स मौजूद हैं, जो आप खरीदना चाहते हैं. यदि आपको बारगेनिंग करनी आती है, तो आप बेहद कम कीमत में अच्छे गिफ्ट की खरीदी कर सकते हैं.
इस मार्केट में लोग साज सजावट की वस्तुओं को खरीदने भी आते हैं, यहां के आकर्षक और डिजाइनर लाइट्स और झूमर को भी लोगों को काफी पसंद किया जाता है. यहां बड़ी संख्या में लोग लाइट्स और झूमर खरीदने आते हैं. अगर आप भी अपने घर की सजावट में चार चांद लगाना चाहते हैं तो यहां से झूमर और लाइट्स की खरीदी कर अपने घर को अट्रैक्टिव लुक दे सकते हैं. अक्सर लोग गिफ्ट देने के लिए भी इन सामानों की खरीदी करते है.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Mp news, Rewa News
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 16:45 IST