आज कई जगह बंद रहेंगे बैंक: गुरु नानक जयंती के मौके पर बैंक हॉलिडे, शेयर मार्केट में भी नहीं होगी ट्रेडिंग

  • Hindi News
  • Business
  • Bank Holiday On The Occasion Of Guru Nanak Jayanti, There Will Be No Trading In Share Market

नई दिल्ली8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो

गुरु नानक जयंती के अवसर पर आज यानी 27 नवंबर को सरकारी कार्यालय, बैंक और स्कूल बंद रहेंगे। सोमवार को देश के अलग-अलग राज्यों में कई बैंक बंद है, हालांकि सभी राज्यों में बैंक बंद नहीं हैं। इसके अलावा आज शेयर मार्केट भी बंद रहेगा।

इन राज्यों में गुरु नानक जयंती को लेकर बैंक रहेंगे बंद
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, अगरतला, आइजवाल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, तेलंगाना, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई , नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद-आंध्र प्रदेश, इंफाल, कोच्चि, पणजी, पटना, शिलांग और तिरुवनंतपुरम में भी बैंक बंद रहेंगे।

दिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक
अगले महीने यानी दिसंबर में देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंकों में 18 दिन कामकाज नहीं होगा। दिसंबर में 2 शनिवार और 5 रविवार के चलते टोटल 7 दिन बैंकों में साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। इसके अलावा त्योहारों के चलते अलग-अलग हिस्सों में 11 दिन और बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा, दिसंबर में बैंकों की 6 दिन की हड़ताल भी रहेगी, जिस पर बैंक बंद रह सकते हैं।

हड़ताल के कारण 6 दिन बंद रहेंगे बैंक
ऑल इंडिया बैंक इम्प्लॉइज एसोसिएशन (AIEBA) ने बीते दिनों ये घोषणा की थी कि वो 4 दिसंबर से लेकर 20 जनवरी तक अलग-अलग तारीखों पर हड़ताल पर जाएंगे। ऐसे में दिसंबर में 6 दिन हड़ताल के चलते अलग-अलग दिन अलग-अलग बैंकों में 6 दिन कामकाज प्रभावित रह सकता है।

यहां देखें किस दिन कौन-से बैंक बंद

  • 4 दिसंबर – PNB, SBI और पंजाब एंड सिंध बैंक
  • 5 दिसंबर- बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया
  • 6 दिसंबर- केनरा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑ‍फ इंडिया
  • 7 दिसंबर- इंडियन बैंक और यूको बैंक
  • 8 दिसंबर- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र
  • 11 दिसंबर- प्राइवेट बैंकों की हड़ताल

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *