गोपाल इटालिया का एक और वीडियो जारी, PM मोदी की मां पर भी बिगड़े बोल, स्मृति ईरानी ने कहा- गटर माउथ…

Gopal Italia

Creative Common

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी आप नेता पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया है। अरविंद केजरीवाल, गटर माउथ गोपाल इटालिया ने अब आपके आशीर्वाद से पीएम मोदी की मां हीरा बा को गाली दी है।

गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रमुख गोपाल इटालिया वैसे तो बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं। पीएम मोदी को नीच किस्म का आदमी कहने से जुड़े विवाद को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा तीन घंटे की हिरासत में लिए जाने पर  वो 13 अक्टूबर के दिन खूब चर्चा में रहे। हालांकि पुलिस ने उन्हें देर शाम छोड़ दिया है। लेकिन उनके बयानों पर उपजे विवादों के बीच गोपाल इटालिया का एक और वीडियो सामने आया है। इटालिया ने पीएम मोदी की मां को लेकर भी विवादित टिप्पणी की है। इटालिया ने इस वीडियो में एक बार फिर से पीएम मोदी को नीच कहा  है। यहां तक की उनकी मां हीराबेन को नौटंकीबाज करार दिया है। बीजेपी मीडिया सेल के हेड अमित मालवीय से इटालिया से जुड़ा विवादित वीडियो शेयर किया है। 

इसे भी पढ़ें: हिरासत के बाद गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने छोड़ा, 3 घंटे तक चली पूछताछ

मालवीय के शेयर किए वीडियो पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी आप नेता पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया है। अरविंद केजरीवाल, गटर माउथ गोपाल इटालिया ने अब आपके आशीर्वाद से पीएम मोदी की मां हीरा बा को गाली दी है। मैं कोई नाराजगी नहीं जता रही, मैं ये नहीं दिखाना चाहता कि गुजराती कितने नाराज हैं, लेकिन आप यह जान लें कि जनता ने आपको देख लिया है। आपकी पार्टी को गुजरात चुनाव में नष्ट कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: गुजरात के AAP प्रमुख गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, पीएम मोदी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

गौरतलब है कि बीते एक हफ्ते के अंदर बीजेपी ने आप नेता गोपाल इटालिया का ये तीसरा वीडियो जारी करते हुए उन्हें निशाने पर लिया है। पहले वीडियो में गोपाल ने पीएम मोदी के लिए अपशब्द कहें थे व कई विवादित बातें भी बोली थीं। वहीं दूसरे वीडियो में गोपाल इटालिया ने मंदिर और कथाओं को शोषण का अड्डा बताते हुए महिलाओं को वहां न जाने की सलाह दी थी।  

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *