Published: Jun 25, 2023 03:20:13 pm
– ऐसे और ज्यादा निखारें इस मानसून अपनी सुंदरता
– शिफॉन, नाइलॉन फैब्रिक में फ्लोरल प्रिंट लगाएगा चार चांद
बारिश के मौसम में अक्सर शहर की सड़कें जलभराव और कीचड़ से भर जाती हैं। ऐसे में खुद को फैशनेबल बनाए रखना बहुत मुश्किल हो जाता है। बारिश के मौसम में स्टाइलिश दिखने के चक्कर में अपने कपड़ों और जूतों को गीला और खराब करनें में कोई समझदारी नहीं है, वैसे हम चाहे तो कुछ बातों का ध्यान रख मानसून को खुलकर इंजॉय कर सकते हैं।