Year Ender 2023: साल 2023 की सबसे विवादित फिल्में, एक मूवी ने तो देशभर में मचाया था बवाल

Bollywood Year Ender 2023:  साल 2023 बस अब खत्म होने ही वाला है. हमेशा की तरह ये साल बॉलीवुड के लिए अच्छी तो कुछ बुरी यादें छोड़कर जा रहा है. हालांकि पिछले दो सालों की तुलना करें तो 2023 बॉलीवुड के लिए बेहतरीन रहा है. कई फिल्मों ने इनते पैसे कमाएं कि पिछले कई रिकॉर्ड टूट गए. वहीं कई फिल्मों के लेकर काफी विवाद हुई.  

पठान, आदिपुरुष, द केरल स्टोरी, गदर जैसी फिल्मों ने कमाई तो बंपर की ही, लेकिन ये फिल्में विवादों में भी काफी रही. आईये जानते हैं कि साल  2023 की सबसे विवादित फिल्में कौन सी रही हैं.

पठान 
2023 की सबसे पहली और सबसे बड़ी  फिल्म पठान जनवरी में रिलीज हुई थी. अब शाहरुख खान की फिल्म हो, और विवाद न हो ऐसा नहीं हो सकता. फिल्म के एक गाने को लेकर इतना विवाद हुआ, कि कई नेताओं ने फिल्म बैन करने की मांग कर डाली. हालांकि दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पंसद किया और फिल्म बॉलीवुड इतिहास की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी. 

आदिपुरुष 
प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ फिल्म अनाउंसमेंट से लेकर रिलीज तक विवादों में रही. इस फिल्म के डायलॉग पर लोगों ने आपत्ति जताई थी. पहले 3 दिन में ये फिल्म दर्शकों के दिमाग से उतर गई. फिल्म में हनुमान और राम के पात्र और संवाद को लेकर काफी विवाद हुआ था. फिल्म डायरेक्टर और लेखक को लिखित माफी तक मांगना पड़ी थी. 

द केरल स्टोरी 
अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी मई में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने कम बजट में सबसे ज्यादा कमाई की. लेकिन इस फिल्म में दिखाएं गए दृश्य और आंकड़ों को लेकर काफी विवाद हुआ था. मुस्लिम समुदाय ने भी इस पर काफी आपत्ति जताई थी.

ओएमजी 2 
अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ अगस्त में रिलीज हुई थी और इसे लोगों ने काफी पसंद किया था. हालांकि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया था. इसके साथ ही भगवान शिव के किरदार को लेकर लोगों ने काफी आपत्ति जताई थी. कई सीन में कट भी लगाने पड़े थे.

72 हूरें 
फिल्म ’72 हूरें’ जुलाई में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था. यहां तक कि सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया था. हालांकि ये बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई न कर सकी. 

अजमेर 92 
फिल्म ‘अजमेर 92’ जुलाई में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बताया गया है कि 1992 के रेप केस पर बेस्ड है. इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था. ये भी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर सकी. 

गदर 2 
काफी लंबे समय बाद सनी देओल ने गदर-2 के साथ बड़े पर्दे पर धुआंधार वापसी की थी. इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की.  इस फिल्म को लेकर भी काफी विवाद देखने को मिला था. गुरुद्वारा में किस सीन को लेकर काफी विवाद हुआ था.

एनिमल 
हाल ही में रिलीज हुई रणबीर कपूर की एनिमल फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ. फिल्म खबर लिखे जाने तक दुनियाभर में 700 करोड़ रुपये कमा चुकी है लेकिन फिल्म में महिलाओं को जिस तरह से पेश किया गया है उसे लेकर विवाद हुआ है. अधिकतर लोगों ने इस फिल्म को महिला विरोधी बताया है. साथ ही एक गाने और हिंसा की भी काफी निंदा की गई है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *