Woolen clothes care: ऐसे रखें ऊनी कपड़ों का देखभाल, हमेशा दिखेंगे नए जैसे

नई दिल्ली:

Woolen clothes care: देश में ठंड का मौसम खत्म होने जा रहा है. लोगों को इस समय ऊनी के कपड़ों को सहेजकर रखने का समय आ गया है. ऐसे में सब के लिए परेशानी का काम है कि कैसे अपने ठंड के कपड़ों को सहेज कर रखें. वैसे ऊनी के कपड़ों को सहेज कर रखने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इन सबका ख्याल रख सकते हैं. 

ड्राइ और एयरी प्लेस में रखें 

ठंड में ऊनी के कपड़े को लोग हर दिन पहनते हैं और निकालते हैं. ऐसे जब भी आप ऐसा करें तो कपड़े को हमेशा ड्राइ प्लेस पर सहेज कर रखें. कई बार देखने को मिलता है कि लोग कपड़े उतारकर बाथरूम में रख देते हैं. लेकिन आप ऐसा बिल्कुल न करें. इससे आपके ऊनी कपड़े खराब हो जाएंगे. इसके साथ ही कपड़ों को ऐसी जगह पर रखें जहां हवा लगातार आ रही है. इससे कपड़े में अगर किसी तरह की बदबू होगी तो निकाल जाएगी. 

लिक्विड डिटरजेंट का उपयोग

ऊनी के कपड़ों को साफ पानी में अच्छे से धोएं. इसके बाद उसे लिक्विड डिटरजेंट का भी उपयोग कर धोएं. इससे आपके कपड़े मुलायम रहेंगे. इसके साथ ही ऊनी कपड़ों को सर्फ में बिल्कुल न धोएं. इससे आपके कपड़े खराब हो सकते हैं. वहीं इन्हें लॉन्ग लास्टिंग और नए जैसा बनाएं रखने के लिए मशीन में न धोएं. इसे हल्के हाथों से धोएं.

धूप दिखाएं

हम सर्दी के सीजन में देखते हैं कि मोइश्चर  की वजह से कपड़ों में कई परेशानी देखने को मिलती है. इसके साथ ही कई बार फुफंद या दाग दिखने लगते हैं. इसलिए समय- समय पर ऊनी कपड़ों को धूप में सुखाते रहें. इससे आपके कपड़े सही रहेंगे और किसी भी तरह की हेल्थ समस्या नहीं होगी. 

गर्म पानी से न धोएं

अक्सर देखा जाता है कि कपड़ें ज्यादा गंदे होने पर लोग गर्म पानी से धोने लगते हैं. गर्म कपड़ें काफी मुलायम होते हैं. ऐसे में उन्हें गर्म पानी से धोने से खराब हो जाते हैं. इसलिए गर्म कपड़ों को हमेशा सादे पानी से साफ करें. अगर कभी कपड़े ज्यादा गंदे दिखने लगे तो हल्का गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

बॉक्स में रखें नीम के पत्तें

ऊनी कपड़ो को जिस डब्बे में रखने का प्लान बना रहें हैं उसका अच्छे से ख्याल रखें. इसके लिए बॉक्स को अच्छे से धोएं या साफ बॉक्स लें. फिर इसे धूप दिखाएं. इसके बाद उसमें कुछ ताजे नीम के पत्ते रख दें. इससे आपके कपड़ों से बदबू नहीं आएगी और किसी भी तरह के फंग्स भी नहीं लगेंगे.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *