WhatsApp सिर्फ चैटिंग या कॉलिंग तक ही सीमित नहीं, DL-PAN कार्ड जैसे कई कामों में होता है इस्तेमाल

अब WhatsApp की पहचान महज चैटिंग और कॉलिंग तक ही नहीं रह गई है। बल्कि भारत के इसके करोड़ों यूजर्स हैं और इसका फायदा सरकारी से लेकर कई प्राइवेट कंपनियां भी उठा रही हैं। दरअसल, WhatsApp आपको कुछ ऐसी सर्विस भी प्रदान करेगा जिसकी मदद से यूजर्स बड़ी ही आसानी से मोबाइल पर मेट्रो का टिकट ले सकते हैं। 

किसी भी जगह आसानी से WhatsApp पर ही बिल, मेट्रो का टिकट या फिर पैन या ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी प्राप्त कर सकते हैं। दरअसल, WhatsApp पर कई सरकारी ChatBot मौजूद हैं, जो यूजर्स को अलग-अलग सुविधाएं देते हैं। 

शुरुआत मेट्रो की टिकट बुकिंग से करते हैं। दिल्ली मेट्रो की तरफ से एक सुविधा पहले ही जारी की जा चुकी है जिसमें यूजर्स आसानी से WhatsApp पर ही टिकट ले सकते हैं। 

 मेट्रो टिकट खरीद सकते हैं

WhatsApp पर मेट्रो टिकट बुक करने के लिए पहले +919650855800 नंबर पर Hi लिखकर भेजें। इसके बाद अपनी भाषा का चुनाव करें, फिर Buy Ticket के ऑप्शन का चुनाव करें। फिर एक नया मैसेज आएगा, जिसपर क्लिक करने से एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें यूजर्स को अपने स्टेशन चुनने होंगे। इसमें सोर्स और डेस्टिनेशन स्टेशन को सिलेक्ट करना होगा। 

इसके बाद यूजर्स को 1 टिकट का अमाउंट नजर आएगा। इस दौरान ध्यान रखें कि WhatsApp की मदद से आप ज्यादा से ज्यादा 6 टिकट खरीद सकते हैं। इसके बाद नीचे टोटल अमाउंट आ जाएगा। जिसकी आपको पेमेंट करनी होगी। पेमेंट करने के बाद आपको टिकट का मैसेज आ जाएघा। जिसे स्कैन करके आप मेट्रो में एंट्री और एग्जिट कर पाएंगे। 

 इलेक्ट्रिसिटी बिल  की सुविधा

WhatsApp यूजर्स चाहें तो बड़ी ही आसानी से इलेक्ट्रिसिटी बिल देख सकते हैं। ये फाइल पीडीएफ के रूप में चैट पर आती है। दरअसल, दिल्ली हो या फिर उत्तर प्रदेश या फिर अन्य कोई राज्य, लोग आसानी से इलेक्ट्रिसिटी बिल हासिल कर सकते हैं। 

दस्तावेज को रखेगा सहेज कर 

इसके अलावा WhatsApp पर आप आसानी से अपनी चैट पर लाइसेंस, पैन कार्ड औऱ कुछ अन्य दस्तावेज एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए आपको +91 9013151515 पर नमस्ते, Hi या फिर Digilocker सेंड करना होगा। इसके बाद यूजर्स को वहां से मैसेज आएगा। इस प्रोसेस में यूजर्स को अपना आधार नंबर देना जरूरी होगा। इसके बाद ओटीपी देकर जानकारी को कंफर्म करना होगा। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *