WC में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन के बीच ‘भुवी’ का टी20 में बड़ा रिकॉर्ड

हाइलाइट्स

कर्नाटक के खिलाफ टी20 मैच में पांच विकेट लिए
पांच बार टी20 में पारी में 5 विकेट ले चुके हैं
मलिंगा, शाहीन और शाकिब की बराबरी की

नई दिल्‍ली. ऐसे समय जब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपने शानदार प्रदर्शन से चर्चा में है, तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने टी20 क्रिकेट में बड़े कारनामे को अंजाम दिया है. सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के मुकाबले में ‘भुवी’ ने देहरादून में कर्नाटक के खिलाफ 16 रन देकर पांच विकेट लिए और उत्‍तर प्रदेश को 40 रन की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस प्रदर्शन के साथ ‘स्विंग के सुल्‍तान’ भुवनेश्‍वर उन चुनिंदा गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं जो टी20 में पांच या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा पांच बार अंजाम दे चुके हैं.

विश्‍व क्रिकेट में अब तक पांच ही गेंदबाज टी20 क्रिकेट में पांच या इससे अधिक बार five-fors हासिल कर पाए हैं. इस मामले में रिकॉर्ड डेविड विसे (David Wiese) के नाम पर है जिन्‍होंने छह बार यह उपलब्धि हासिल की है. वीसे दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं. श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, पाकिस्‍तान के शाहीन शाह अफरीदी, बांग्‍लादेश के शाकिब अल हसन और भारत के भुवनेश्‍वर कुमार इस मामले में दूसरे स्‍थान पर हैं. ये चारों बॉलर, पांच बार टी20 मैच में पांच या इससे अधिक विकेट ले चुके हैं.

‘WC फाइनल में 50वां वनडे शतक जड़ेंगे विराट’, दिग्‍गज क्रिकेटर ने किया ऐलान

भुवी की उपलब्धि इस मायने में भी उल्‍लेखनीय है कि उनके अलावा भारत का कोई अन्‍य बॉलर चार बार भी टी20 में पांच या इससे अधिक विकेट नहीं ले सका है. लुकमन मेरीवाला और अंकित राजपूत ही ऐसे हैं जो टी20 क्रिकेट में तीन बार पारी में पांच विकेट ले पाए हैं.

WC 2023: मैक्‍सवेल ने एक ही झटके में तोड़ा कैलिस, वीरू और पोलार्ड का रिकॉर्ड

यूपी-कर्नाटक मैच में यूपी की टीम में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 196 रन बनाए.अभिषेक गोस्‍वामी ने सर्वाधिक 77 रनों का योगदान दिया. जवाब में खेलते हुए कर्नाटक की टीम भुवनेश्‍वर कुमार की शानदार गेंदबाजी के कारण 18.3 ओवर में 156 रन पर ढेर हो गई. भुवनेश्‍वर ने 3.3 ओवर के स्‍पैल में 16 रन देकर पांच विकेट लिए. यश दयाल के खाते में भी दो विकेट आए.

इरफान पठान के राशिद खान के साथ डांस पर पाकिस्‍तान के दिग्‍गजों को लगी मिर्ची

टी20 क्रिकेट में भुवनेश्‍वर कुमार के 5 विकेट
5/19, सनराइजर्स हैदराबाद vs किंग्‍स इलेवन पंजाब (IPL 2017)
5/24, भारत vs दक्षिण अफ्रीका (2018)
5/4, भारत vs अफगानिस्‍तान (2022)
5/30, सनराइजर्स हैदराबाद vs गुजरात टाइटंस (IPL 2023)
5/16, उत्‍तर प्रदेश vs कर्नाटक (2023)

Tags: Bhuvneshwar kumar, Cricket

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *