Virender Sehwag की बड़ी मांग, विश्वकप में ‘इंडिया’ नहीं, ये होना चाहिए भारतीय क्रिकेट टीम का नाम

ODI World Cup 2023 Virender Sehwag demand: 5 अक्टूबर 2023 से खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने बीसीसीआई ने एक अनोखी मांग उठाई है। पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक इंडिया नाम बिटिश ने दिया था ऐसे में रोहित एंड कंपनी को इंडिया की जगह भारत कहा जाना चाहिए और जर्सी पर भी बड़े अक्षरों में ‘भारत’ ही लिखा जाना चाहिए। पूर्व क्रिकेटर ने इसे लेकर कुछ उदाहरण भी दिए हैं।

वीरेंद्र सहवाग की ये मांग

दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया एशिया कप का पहला मैच बारिश के चलते धूल गया। इसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने एक मजेदार ट्वीट किया था और इसमें हैशटेग में #INDvsPAK की जगह #BHAvsPAK का उपयोग किया था। इसे लेकर जब एक यूजर ने कमेंट किया तो उसका सहवाग ने शानदार जवाब दिया और बताया कि इंडिया की जगह भारत का क्यों उपयोग किया जाना चाहिए।

इंडिया विदेशी नाम, भारत का होना चाहिए उपयोग

सहवाग ने भारत के नाम को सही करार करते हुए एक्स पर ट्वीट किया कि ‘ मेरा हमेशा से मानना रहा है कि नाम ऐसा होना चाहिए जो हममें गर्व पैदा करे।हम भारतीय हैं, इंडिया अंग्रेजों द्वारा दिया गया एक नाम है और हमारे मूल नाम ‘भारत’ को आधिकारिक तौर पर वापस पाने में बहुत समय लग गया है। मैं आग्रह करता हूं बीसीसीआई और जय शाह से कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए कि इस विश्व कप में हमारे खिलाड़ियों के सीने पर भारत हो।’

virender sehwag tweet

– विज्ञापन –

नीदरलैंड ने भी बदला था नाम

वीरेंद्र सहवाग ने आगे उदाहरण देते हुए कहा कि ‘1996 के विश्व कप में, नीदरलैंड भारत में विश्व कप में हॉलैंड के रूप में खेलने आया था। 2003 में जब हम उनसे मिले, तब वे नीदरलैंड थे और अब भी वही हैं।बर्मा ने अंग्रेजों द्वारा दिया गया नाम वापस बदलकर म्यांमार कर दिया है।और कई अन्य लोग अपने मूल नाम पर वापस चले गये हैं।’

virender sehwag tweet 2

ODI World Cup 2023 Team India Squad: विश्वकप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

विश्व कप 2023 के लिए भारत की अस्थायी टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *