VIDEO: ‘सरकार के बहिन नहीं है त राखी पर खोल दिया स्कूल’, इनोसेंट बच्ची की बात सुनो सरकार!

हाइलाइट्स

बिहार शिक्षा विभाग के आदेश का विद्यार्थियों की उपस्थिति कोई खास असर नहीं.
आदेश के बाद भी रक्षा बंधन पर स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति नगण्य रही.
बिहार सरकार ने प्रदेश के शिक्षकों की छुट्टियों में कटौती का आदेश जारी किया है.

वैशाली. बिहार के शिक्षा विभाग ने इस वर्ष शिक्षकों की छुट्टियों में कटौती कर दी है और साथ ही रक्षाबंधन की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है. हालांकि, सरकार के इस आदेश का असर छात्र-छात्राओं पर पड़ता नहीं दिख रहा है. रक्षाबंधन के दिन मजबूरी में ड्यूटी कर रहे शिक्षक स्कूल तो पहुंचे, लेकिन स्कूलों में बच्चे नदारद ही रहे. इस बीच एक बच्ची का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में रक्षाबंधन के अवसर पर स्कूल के खुले होने पर एक बच्ची ने बिहार सरकार के आदेश को लेकर बोल रही है कि सरकार को बहन नहीं है न, इसीलिए स्कूल खोला गया है. यह वायरल वीडियो वैशाली जिले के गौरौल प्रखंड का बताया जा रहा है. यहां के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली एक बच्ची से शिक्षक ने जब सवाल पूछा कि तुम रक्षाबंधन को स्कूल आओगी कि नहीं? तब बच्ची ने कहा कि वह स्कूल नहीं आएगी. मोबाइल से बनाए जा रहे इस वीडियो में बच्ची कहती है कि सरकार ने स्कूल खोला है क्योंकि सरकार को बहन नहीं है. यह वीडियो स्थानीय एक शिक्षक के सोशल मीडिया अकाउंट से वायरल हो रहा है और इस पर लोग अपनी अपनी बात भी रख रहे हैं.

बता दें कि रक्षा बंधन का त्योहार होने की वजह से हिन्दू बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे. कुछ स्कूलों में कुछ मुस्लिम बच्चे ही पहुंचे. बच्चों ने News 18 से बात करते हुए कहा कि आज के दिन छुट्टी होने चाहिए था. पर्व की वजह से क्लास में कोई बच्चे नहीं आए हैं जिससे पढ़ने में मन नहीं लगता. इस बीच सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वैशाली की बच्ची का यह वीडियो बिहार सरकार के आदेश के परिप्रेक्ष्य में चर्चा में आ गया है.

बता दें कि बिहार शिक्षा विभाग के अवर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने छुट्टियां रद्द करने का आदेश जारी किया है. इसके तहत इस साल लगभग 14 छुट्टियां अब रद्द रहेंगी और शिक्षकों को रक्षाबंधन, तीज, जिउतिया में भी जहां छुट्टी नहीं मिलेगी. वहीं, दुर्गापूजा, छठ, दीपावली, भैया दूज, गुरु नानक जयंती, चित्रगुप्त पूजा जैसे त्योहारों में भी छुट्टियों में कटौती की गई है.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने छुट्टियां रद्द करने का कारण बताया है कि समय समय पर परीक्षा, त्योहार, चुनाव की वजह से पढ़ाई बाधित हो रही है, ऐसे में बच्चों के हित में छुट्टियों रद्द करने का आदेश जारी किया गया है. शिक्षा विभाग के फरमान के बाद एक बार फिर से बिहार के शिक्षकों का आक्रोश भड़क उठा है और सरकार के खिलाफ सभी ने आंदोलन की चेतावनी दे दी है.

Tags: Bihar latest news, Bihar News, Bihar Teacher, Bihar viral news, Social Viral, Viral video

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *