नर्मदापुरम. एमपी के नर्मदापुरम से मानव मूल्यों को शर्मसार करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना जिले के माखननगर थाना इलाके की है. वीडियो में एक बालिग लड़का नाबालिक की बेल्ट से पिटाई करता नजर आ रहा है. मौके पर 3 अन्य युवक भी घटना को मजे लेते हुए देख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. वीडियो वायरल होने और पीड़ित के परिजन की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोपियों ने इस घटना को माखननगर थाना क्षेत्र के चिचली गांव में अंजाम दिया.
पीड़ित के परिजनों के मुताबिक 26 अगस्त को दोपहर में उनका बेटा अपने दोस्त के साथ खेल रहा था. तभी दीपक मीना और उसके चाचा राजेंद्र मीना आए. उन्होंने कहा कि भगवान शंकर का पूजन करने हमारे साथ चलो. आरोपी दोनों बच्चों को राजेंद्र मीना के खेत में बने मकान में ले गए. उन्होंने यहां दोनों बच्चों को बंद कर दिया. इस दौरान 2 नाबालिग और आ गए. चारों ने मिलकर पहले बच्चों को अपशब्द कहे, फिर बारी-बारी से दोनों को बेल्ट से मारा. इससे दोनों बच्चों को चोट आई.
युवकों ने बच्चों को धमकी भी दी
बेल्ट से मारने के बाद चारों ने बच्चों को धमकी भी दी कि घर, परिवार के लोगों को बताया तो जान से खत्म कर देंगे. इस वजह से दोनों बच्चे चुप रहे. वीडियो सामने आने के बाद मामला उजागर हुआ. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने इस घटना में एफआईआर दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.
सागर जिले में महिला को सरेआम पीटा
मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक और दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें एक ओर महिला लोगों से हाथ जोड़कर गुहार लगा रही है कि ‘मुझे परिवार से मिला दो…,’ तो दूसरी ओर कुछ लोग महिला को लात और डंडों से बुरी तरह पीट रहे हैं. वीडियो में कुछ लोग यह कहते हुए भी सुनाई दे रहे हैं कि ‘मारना मत…’ लेकिन मारने वाले नहीं रुकते. वे लगातार उसके साथ मारपीट करते जाते हैं. वीडियो 15 दिन पुराना सागर बस स्टैंड का बताया जा रहा है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि महिला के साथ मारपीट की वजह क्या है. यह भी बताया जा रहा है कि महिला छतरपुर की है. वह सागर इलाज कराने आई थी.
.
Tags: Hoshangabad News, Mp news
FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 14:39 IST