भिंड. मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की हैं. इसमें उनका अंदाज देखने लायक है. दरअसल, केंद्रीय मंत्री सिंधिया 9 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए थे. जन आशीर्वाद यात्रा ने भारी बारिश के बीच रात 12:30 बजे भिंड में प्रवेश किया. इस भारी बारिश की बीच भी किसी का उत्साह कम नहीं हुआ. मंत्री सिंधिया भी जोश में भरे थे. उन्होंने भीगने के बावजूद लोगों से लगातार न केवल संवाद किया, बल्कि उनके आगे पूरी तरह झुक भी गए. उन्होंने कहा कि भिंड के साथ कांग्रेस ने जो वादाखिलाफी की है उसका जवाब जनता जरूर देगी.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, हम भारत माता की रक्षा के लिए अपने जीवन की आहुति देने के लिए तैयार हैं. ऐसे भिंड के मेरे लालों को सिंधिया परिवार का मुखिया झुककर प्रणाम करता है. भिंड की जनता को कांग्रेस की वादाखिलाफ का जवाब देना है. आज प्रण ले लो, रात के साढ़े बारह बजे हैं, कांग्रेसियों को नींद से जगा दिया है भिंड ने. एक ज्वालामुखी की अलख आज भिंड में जागी है. और इस अलख की ज्योति का प्रकाश पूरे प्रदेश में फैल रहा है.
मेरा भिंड, मेरे लोग…रात के 12:30 बजे, बारिश भी नहीं रोक सकी हमें मिलने से…
जन आशीर्वाद की ये जनसभा, स्पष्ट संदेश है कॉंग्रेस के लिए कि काठ की हाँडी, बार बार नहीं चढ़ती।
वादा है आप सभी से, भिंड की प्रगति एवं निरंतर विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और आपके लिए दिन-रात सेवा करने… pic.twitter.com/eyDgoz0VR5
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 10, 2023
उन्होंने ट्वीट किया, ‘मेरा भिंड, मेरे लोग, रात के 12:30 बजे, बारिश भी नहीं रोक सकी हमें मिलने से, जन आशीर्वाद की ये जनसभा, स्पष्ट संदेश है कांग्रेस के लिए कि काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती. वादा है आप सभी से, भिंड की प्रगति एवं निरंतर विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और आपके लिए दिन-रात सेवा करने को समर्पित भी.
.
Tags: Jyotiraditya Scindia, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 10, 2023, 11:44 IST