हाइलाइट्स
Raksha Bandhan पर Khan Sir ने राखी बंधवाने का तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड.
इस बार रक्षा बंधन पर्व पर 7000 से अधिक बहनों से खान सर ने बंधवाई राखी.
ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर करते हुए भावुक हो गए खान सर.
पटना. पूरा देश रक्षा बंधन का त्योहार मना रहा है. बहनें अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांध आशीर्वचन मांग रहीं हैं. इस क्रम में बिहार के विख्यात शिक्षक खान सर एक बार फिर चर्चा में हैं. रक्षा बंधन के अवसर पर उनके कोचिंग के बाहर राखी कार्यक्रम को लेकर छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. दावा किया जा रहा है कि खान सर ने लगभग 7 हजार से अधिक छात्राओं से राखियां बंधवाईं.
खान सर के कोचिंग में रक्षा बंधन कार्यक्रम के दौरान एक-एक कर सभी छात्राओं से राखी बंधवाई. लगभग 3 घंटे तक यह कार्यक्रम चला और सैकड़ों छात्राओं ने खान सर के साथ सेल्फी ली. छात्रओं ने कहा कि खान सर के यहां वर्षों से रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं और हजारों की संख्या में लड़कियां यहां आकर खान सर को राखी बांधती हैं. खान सर ने इस कार्यक्रम का एक वीडियो भी शेयर किया है.
खान सर ने वीडियो शेयर किया
वीडियो में देखा जा सकता है कि खान सर ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए इस बात की जानकारी दी है. खान सर ने बहनों का शुक्रिया अदा की. वीडियो में सुना जा सकता है कि कैसे खान सर बहन-बेटियों की शिक्षा पर जोर देने की बात कर रहे हैं. वो कह रहे हैं कि बच्चियों को पढ़ाना बहुत जरूरी है. इनकी पढ़ाई से ही समाज और देश की भलाई होगी.
रक्षा बंधन का महत्व जानिए
बता दें कि रक्षाबंधन एक पावन त्योहार है. इसमें बहनें अपने भाइयों को रक्षा सूत्र के तौर पर राखी बांधती हैं. यह एक पवित्र बंधन की तरह है जिसमें भाई और बहन एक दूसरे की रक्षा करने व हर अच्छे-बुरे समय में साथ निभाने की कसमें खाती हैं. देश के कई गणमान्यों ने रक्षाबंधन के मौके पर देशवासियों को बधाई दी हैं.
खान सर के बारे में जानिए
बिहार के पटना वाले खान सर देश के चर्चित शिक्षकों में से एक हैं. उनका यू-ट्यूब चैनल खान जीएस रिसर्च सेंटर (Khan GS Research Centre) बेहत लोकप्रिय है. इसके करीब डेढ़ करोड़ फॉलोअर्स हैं. खान सर करेंट अफेयर्स और जीएस के टॉपिक्स को इतनी सरलता से समझाते हैं कि हर कोई उनका दीवाना है. वे पढ़ाते वक्त विद्यार्थियों और उम्मीदवारों से ठेठ देसी बिहारी अंदाज में ही बात करते हैं.
.
Tags: Bihar latest news, Bihar News, Patna News Update, Raksha bandhan, Rakshabandhan festival
FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 09:40 IST