Urs e Razvi 2023: आज परचम कुशाई से होगा उर्स का आगाज, देश-विदेश से हजारों जायरीन पहुंचे बरेली

ala hazrat urs e razvi starts today in bareilly

दरगाह आला हजरत, बरेली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली में आला हजरत इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेलवी के सालाना उर्स का आगाज रविवार को परचम कुशाई से होगा। तीन रोजा उर्स-ए-रजवी 10 से 12 सितंबर तक मनाया जाएगा। इसको लेकर दरगाह रोशन हो चुकी है। उर्स स्थल भी जगमगाने लगा है। देश-विदेश से हजारों की संख्या में जायरीन भी पहुंच चुके हैं।

इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान पर दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खां (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती, सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) की सदारत, सैयद आसिफ मियां व उर्स प्रभारी राशिद अली खान की निगरानी में उर्स की रस्में अदा की जाएंगी। अहसन मियां की कयादत में परचम का जुलूस आजमनगर स्थित अल्लाह बक्श के निवास से शाम चार बजे रवाना होगा। 

निर्धारित मार्ग से होते हुए यह जुलूस दरगाह पहुंचेगा। वहां सलामी देने के बाद जुलूस सुब्हानी मियां की कयादत में उर्स स्थल इस्लमिया काॅलेज मैदान पर पहुंचेगा। यहां देश-विदेश के उलमा की मौजूदगी में सुब्हानी मियां परचम कुशाई की रस्म अदा करेंगे। साथ ही उर्स का विधिवत एलान भी होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *