UP Board 10th-12th Result 2022: 52 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म, ऐसे चेक करें रिजल्ट

UP Board 10th Result 2022 : यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. 18 जून को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा. इसे लेकर यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने पत्रकारों को बताया कि 10वीं का परीक्षाफल दोपहर दो बजे तो 12वीं का परिणाम शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा.

News Nation Bureau | Edited By : Deepak Pandey | Updated on: 18 Jun 2022, 06:56:35 AM
upboard

up board result 2022 (Photo Credit: File Photo)

highlights

  • उत्तर प्रदेश के 52 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार हो जाएगा खत्म
  • मार्च से अप्रैल के बीच यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं हुई थीं
  • 10वीं का रिजल्ट दोपहर 2 बजे और 12वीं का रिजल्ट 4 बजे होगा घोषित  

नई दिल्ली:  

UP Board 10th Result 2022 : यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. 18 जून को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा. इसे लेकर यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने पत्रकारों को बताया कि 10वीं का परीक्षाफल दोपहर दो बजे तो 12वीं का परिणाम शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा. यूपी बोर्ड के रिजल्ट की तारीख घोषित होते ही करीब 52 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया. छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइटों upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपना परिणाम चेक सकते हैं.

यह भी पढ़ें : उपचुनाव के बाद यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की होगी घोषणा

चार स्टेप्स में देखें यूपी बोर्ड 10th और 12th रिजल्ट

  1. परिणाम जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं.
  2. High School Exam 2022 Result या Intermediate Exam 2022 Result के लिंक पर पहले क्लिक करें.
  3. इसके बाद नया पेज खुलेगा, जिसमें अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ आदि भरकर सब्मिट करें.
  4. सब्मिट करने के बाद रिजल्ट आपके सामने होगा, जिसे चाहें तो डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

आपको बता दें कि मार्च से अप्रैल के बीच यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं हुई थीं. 51 लाख 92 हजार 689 छात्र-छात्राओं ने परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया था, इनमें से 47 लाख 75 हजार 749 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. यूपी बोर्ड हाईस्कूल में पंजीकृत 27 लाख 81 हजार 654 विद्यार्थियों में 15 लाख 53 हजार 198 बालक और 12 लाख 28 हजार 456 बालिकाएं हैं, जबकि 12वीं में पंजीकृत 24 लाख 11 हजार 35 विद्यार्थियों में 13 लाख 24 हजार 200 बालक और 10 लाख 86 हजार 835 बालिकाएं हैं.

यह भी पढ़ें : CM अरविंद केजरीवाल बोले- अगर काम करने वाला MLA चाहिए तो…

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को हाईलेवल मीटिंग में अधिकारियों को समय पर रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए थे. यूपी बोर्ड की ओर से रिजल्ट की तिथि और समय ऐलान किए जाने के बाद रिजल्ट का इंतजार कर रहे करीब 52 लाख छात्र-छात्राओं की दुविधा दूर हो गई. ये छात्र अब शनिवार को अपना रिजल्ट पा सकेंगे.




First Published : 17 Jun 2022, 10:42:11 PM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *