UP : दूल्हे को अपनी कार की छत पर चढ़कर वीडियो शूट कराना पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

UP : दूल्हे को अपनी कार की छत पर चढ़कर वीडियो शूट कराना पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

दूल्हे का नाम अंकित है और वह सहारनपुर की भइला गांव का रहने वाला है.

लखनऊ:

भारत जैसे देश में दूल्हा दो ही तरीकों से अपनी बारात लेकर दुल्हन को लेने जाता है. इसके लिए या तो वो कार को चुनता है या फिर घोड़े पर जाता है लेकिन उत्तर प्रदेश के इस दूल्हे ने बारात ले जाने के लिए एक अलग ही तरीका अपनाया. दरअसल, यह शख्स कार के ऊपर चढ़ कर अपनी बारात ले जाता हुआ नजर आया. 

यह भी पढ़ें

बारात की एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि दूल्हा नेशलन हाईवे पर अपनी एसयूवी के ऊपर बिल्कुल पुतले की तरह खड़ा है और ड्रोन से उसकी तस्वीरें भी ली जा रही हैं. हालांकि, दूल्हे की यह हरकत पुरिल को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने एसयूवी को सीज कर लिया. 

जानकारी के मुताबिक दूल्हे का नाम अंकित है और वह सहारनपुर की भइला गांव का रहने वाला है. अंकित, मेरठ के कुशावली गांव में मंगलवार को अपनी दुल्हन को लाने के लिए बारात ले जा रहा था. इस दौरान अंकित अपनी गाड़ी के ऊपर खड़ा था और एक ड्रोन उसकी तस्वीरें खींच रहा था. बता दें कि ये तस्वीरें दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर ली गई थीं. 

खतौली सर्कल अधिकारी यतेंद्र सिंह नागर ने कहा, “हमें जानकारी मिली है कि एक दूल्हा अपनी कार की छत पर चढ़कर स्टंट कर रहा है. इस वजह से बारात को एनएच-58 पर मंसूरपुर पुलिस के पास रोक लिया गया और कार को सीज़ कर लिया गया. मामले में आगे जांच की जा रही है.”

यह भी पढ़ें : दिल्ली : तीन दिन से लापता 22 साल के युवक की लाश डीडीए पार्क में मिली

यह भी पढ़ें : Delhi : आपसी रंजिश के चलते बाप-बेटे की छुरा गोदकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *