UP में ‘पानी-पानी’ स्वास्थ्य व्यवस्था! बारिश में सड़क जलमग्न होने पर.. ठेले पर मरीज लेकर अस्पताल पहुंचा बुज़ुर्ग

सौरभ वर्मा/रायबरेली. उत्तर प्रदेश में स्वास्‍थ्य सेवाओं का हाल बेहाल है. स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं जिसे देख कर हर कोई हैरान रह जाता है. कभी तीमारदार अपने मरीज को गोद में, तो कभी ठेले पर लाद कर अस्पताल पहुंचते हैं. ऐसा ही एक मामला रायबरेली का है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सरकारी एंबुलेंस की जगह हाथ ठेले पर मरीज़ अस्पताल लाने की वजह दो दिन से हो रही बारिश के चलते रास्ते में जलभराव होना बताया जा रहा है.

घटना बछरावां सीएचसी की है. यहां संजय खेड़ा के रहने वाले छोटेलाल अपनी भतीजी की तबियत खराब होने पर उसे हाथ ठेले पर लेकर यहां पहुंचे तो कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. लोगों ने जब छोटेलाल से सरकारी एंबुलेंस की जगह हाथ ठेले पर मरीज़ लाने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि रास्ते में जलभराव है इसलिए कोई भी वाहन नहीं पहुंच सकता है. इस संबंध में वास्तविकता जानने के लिए जब ज़िम्मेदार अधिकारियों को फ़ोन किया गया तो सभी संडे मनाते नज़र आये. किसी ने फ़ोन नहीं उठाया तो किसी का फ़ोन बंद मिला.

बारिश के कारण गांव तक नहीं जा सकते वाहन

छोटेलाल ने बताया कि बीते दो दिन से हो रही तेज बारिश के चलते गांव का रास्ता बंद हो गया है. इस वजह से गांव तक वाहन नहीं पहुंच पाता है. ऐसे में मजबूरीवश अपने मरीज को ठेले पर लेकर आया हूं. कई बार ग्राम प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधियों से हमलोगों ने रास्ता बनवाने की मांग की, लेकिन नतीजा शून्य रहा. उन्होंने बताया कि जब भी बारिश होती है ग्रामीणों को इसी तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

.

FIRST PUBLISHED : September 10, 2023, 13:59 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *