वहीं, बीते दिनों खबर आई थी कि भर्ती के नोटिफिकेशन में देरी हो सकती है। क्योंकि अभी परीक्षा कराने वाली एजेंसी के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भर्ती का नोटिफिकेशन दीवाली बाद ही जारी किया जाएगा। क्योंकि सितंबर के बाद सरकारी ऑफिसों में छुट्टियों का दौर शुरू हो जाएगा। ऐसे में नोटिफिकेशन का काम प्रभावित हो सकता है। ऐसे में संभावना अधिक है कि नोटिफिकेशन दीवाली के बाद ही जारी किया जाए।
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से नहीं दी गई है अभी आधिकारिक अपडेट
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से अभी तक आधिकारिक अपडेट नहीं किया गया है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए।
क्या होगी चयन प्रक्रिया
भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकेंगे।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
– इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
– फॉर्म भरें और फीस जमा करें।
– इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
– इसके बाद यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल 2023 भर्ती का फॉर्म डाउनलोड कर अपने पास रख लें।