अंजलि राजपूत/लखनऊः लखनऊ नई दिल्ली शताब्दी में सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 12003/12004 लखनऊ नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस का 6 सितंबर से अगली सूचना तक उत्तर मध्य रेलवे के फफूंद स्टेशन पर एक मिनट का प्रायोगिक ठहराव का निर्णय लिया है.
साथ ही इस ट्रेन के इटावा, टुंडला, अलीगढ़ और कानपुर सेंट्रल स्टेशन के समय में भी बदलाव किया गया है. लखनऊ- नई दिल्ली शताब्दी को फफूंद स्टेशन पर ठहराव दिए जाने के फलस्वरूप कानपुर सेंट्रल से आठ गाड़ियों के समय में भी 6 सितंबर से परिवर्तन किया जाएगा.
फफूंद स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव
– 12003 लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 6 सितंबर से अगली सूचना तक फफूंद स्टेशन पर 17:47 बजे पहुंचकर 17:48 बजे छूटेगी.
– 12004 नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस 6 सितंबर से अगली सूचना तक फफूंद स्टेशन पर 10:14 बजे पहुंचकर 10:15 बजे छूटेगी.
शताब्दी ट्रेन का संशोधित समय
लखनऊ से 6 सितंबर से चलने वाली 12003 लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार इटावा स्टेशन पर 18:00 बजे पहुंचकर 18:20 बजे छूटेगी, टुंडला स्टेशन पर 19:26 बजे पहुंचकर 19:28 बजे छूटेगी और अलीगढ़ स्टेशन पर 20:15 बजे पहुंचकर 20:17 बजे छूटेगी. इसी तरह नई दिल्ली से 6 सितंबर से चलने वाली 12004 नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस अगली सूचना तक कानपुर सेंट्रल पर 11:23 बजे पहुंचकर 11:28 बजे छूटेगी.
कानपुर में 8 एक्सप्रेस गाड़ियों का नया समय
– गोरखपुर से 6 सितंबर से चलने वाली 12598 गोरखपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल पर 11:42 बजे पहुंचकर 11:47 बजे छूटेगी.
– यशवंतपुर से 6 सितंबर से चलने वाली 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल पर 11:42 बजे पहुंचकर 11:47 बजे छूटेगी.
– यशवंतपुर से 6 सितंबर से चलने वाली 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल पर 11:42 बजे पहुंचकर 11:47 बजे छूटेगी.
– पुणे से 6 सितंबर से चलने वाली 12103 पुणे-लखनऊ जं. एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल पर 11:42 बजे पहुंचकर 11:47 बजे छूटेगी.
– ओखा से 6 सितंबर से चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल पर 11:42 बजे पहुंचकर 11:47 बजे छूटेगी.
– उदयपुर सिटी से 6 सितंबर से चलने वाली 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल पर 10:14 बजे पहुंचकर 10:15 बजे छूटेगी.
– सूरत से 6 सितंबर से चलने वाली 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल पर 10:14 बजे पहुंचकर 10:15 बजे छूटेगी.
– पुणे से 6 सितंबर से चलने वाली 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल पर 10:14 बजे पहुंचकर 10:15 बजे छूटेगी.
.
Tags: Indian Railways, Local18, Lucknow news, Shatabdi Express
FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 21:24 IST