UP: किन्रर की पिटाई, फिर कैंची से काट दी चोटी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Transgender beating due to dispute of area cut braid in agra

किन्नर की चोटी काटी

विस्तार


आगरा के ताजगंज के कोलिहाई मोहल्ले में कुछ लोगों ने किन्नर के घर धावा बोल दिया। उसे बेहरमी से पीटने के बाद कैंची से चोटी काट दी। पीड़ित ने लूटपाट का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

ये है मामला 

कोलिहाई निवासी सोनिया किन्नर ने पुलिस को बताया कि वह शहर से बाहर काम करती है। 23 अगस्त को अपने घर लौटी थी। किन्नर समाज के कुछ लोग खंदौली में नई आबादी कबाड़े वाली गली में रहते हैं। 29 अगस्त को उसके घर मुन्नी, सन्नो, गुडिय़ा, सोनिया किन्नर ने अपने अज्ञात साथियों के साथ धावा बोला। उसको बेरहमी से पीटा। उसके लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए। कैंची से उसकी चोटी काट दी। हाथ में गंभीर चोट आई।

ये भी पढ़ें – बिस्तर पर शौहर की हैवानियत: सोते हुए किया घिनौना काम…दर्द में तड़पती रही पत्नी, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

भीड़ जुटी तो भागे हमलावर 

चीखपुकार होने पर लोगों के जुटने पर हमलावर भाग निकले। इंस्पेक्टर ताजगंज देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर घर में घुसकर मारपीट और बलवा की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। किन्नरों के इलाके बंटे हुए होते हैं। दूसरे के इलाके में बधाई मांगने पर विवाद होता है।

ये भी पढ़ें –  पुलिस का भद्दा मजाक: लापता पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाने पर पति से कहा- किसी यार संग गई होगी…तू दूसरी खोज

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *