यूक्रेन पर रूस के हवाई हमले में शनिवार को एक किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
वहीं, रूस ने यूक्रेनी युद्धक विमान और विभिन्न प्रांतों में कई ड्रोन को नष्ट करने का दावा किया।
यह हमले ऐसे समय में हुए हैं, जब रूस युद्ध में बढ़त हासिल कर रहा है जबकि यूक्रेन को कथित तौर पर सैन्य साजो-सामान की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
यूक्रेन के निप्रोपेट्रोवस्क प्रांत के गवर्नर एस. लइसाक ने कहा कि चेर्वोनोरिहोरिव्का शहर में हुए हमले में 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई जबकि 22 वर्षीय युवक घायल हो गया।
इसके अलावा, दोनेत्स्क प्रांत में हुए हमले में एक व्यक्ति की जान चली गई।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके बलों ने यूक्रेन की सीमा से लगे रोस्तोव क्षेत्र में 41 ड्रोन को नष्ट कर दिया।
इसने कहा कि अन्य दो प्रांतों में भी पांच ड्रोन को नष्ट किया गया।
मंत्रालय ने यह भी कहा कि वायु सेना ने पोक्रोव्स्क के ऊपर एक यूक्रेनी मिग-29 लड़ाकू विमान को नष्ट कर दिया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।