UCSB के छात्रों का कमाल…BPSC APO परीक्षा में एक साथ 37 छात्रों ने मारी बाजी

कुंदन कुमार/गया : बिहार के गया में स्थित दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस विभाग के रिकॉर्ड 37 छात्रों ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अभियोजन अधिकारी (असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर एपीओ) प्रतियोगी परीक्षा में बाजी मारी है. सीयूएसबी के जन संपर्क पदाधिकारी मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि बीपीएससी द्वारा पूरे बिहार में एपीओ पदों में बहाली के लिए परिणाम घोषित किया गया है. यूनीवर्सिटी से इतने छात्रों की सफलता से सभी खुश हैं.

ये छात्र हुए चयनित

बीपीएससी एपीओ पद के लिए सीयूएसबी से चयनित छात्रों के नाम अंकुश कुमार, रागिनी कुमारी, राज किशोर सिंह, सीमा कुमारी, सुमित कुमार मिश्रा, अभिषेक राज, अभिषेक आनंद, अनंत राज, पल्लवी कुमारी, स्वाति कुमारी, पूजा प्रियदर्शनी, प्रशांत कुमार, सोनू कुमार, अमित कुमार, अखिलेश कुमार, सूर्य प्रकाश सिंह, मनीष कुमार, विकास कुमार, तबस्सुम परवीन, धीरज कुमार, अभिषेक कुमार, आलोक कुमार, हर्ष शेखर, मो. शम्स रजा, प्रशांत कुमार, सर्वेश तिवारी, उज्जवल आनंद, सुमित कुमार, सन्नी कुमार, वृज भूषण तिवारी, मृत्युंजय कुमार, भानु कुमारी, बिन्नी कुमारी, आनंद भूषण, सौरभ कुमार सर्वप्रिया, सोनम कुमारी और सर्वेश मिश्रा हैं.

विद्यार्थियों का भी बढ़ेगा मनोबल

सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह समस्त विश्वविद्यालय और मगध क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि विधि विभाग से इतनी बड़ी संख्या में विधि के छात्रों ने प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल की है. इस उपलब्धि से अन्य विद्यार्थियों का भी मनोबल बढ़ेगा कि वे ऐसी सेवाएं अपनाएं जो आम लोगों की ओर उन्मुख हों और आम लोगों की सेवा करें. उन्होंने सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

ऐसे करियर चुनने के लिए करते हैं प्रोत्साहित

एसएलजी के प्रमुख और डीन प्रो. संजय प्रकाश श्रीवास्तव ने सभी सफल उम्मीदवारों को बधाई दी और उनके जीवन में सफलता की कामना की. उन्होंने कहा कि विभाग के संकाय सदस्य लगातार छात्रों को ऐसे करियर चुनने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं, जो समाज के कल्याण के लिए उन्मुख हों और इस सेवा के माध्यम से वे समाज से जुड़ सकेंगे और समाज के लिए काम कर सकेंगे.

Tags: Bihar News, Education news, Job and career, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *