Train Alert: झारखंड से होकर चलने वाली 4 ट्रेनें रद्द, स्टेशन पहुंचने से पहले करें चेक, यहां देखें सूची

परमजीत कुमार/देवघर. जसीडीह से खुलकर वास्को डी गामा जाने वाली ट्रेन को रेलवे ने दोनों ओर से एक-एक दिन के लिए रद्द कर दिया है. इसके अलावा बोकारो स्टील सीटी-रांची होकर चलने वाली पटना-सिंकदराबाद स्पेशल ट्रेन भी दोनों ओर से एक-एक दिन नहीं चलेगी. अगर आपने इस ट्रेन में टिकट बुक करा रखा है तो वैकल्पिक उपाय के बारे में सोचना होगा. हालांकि रेलवे ने कहा है कि यात्रियों का पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा.

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-बल्हारशाह रेल खंड के माकुड़ी-सिरपुर टाउन-सिरपुर कागजनगर स्टेशनों के मध्य तृतीय लाइन के कमीशनिंग के लिए एनआई कार्य किया जाना है. तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचलन होगा तथा गाड़ियों के समय पालन में सुधार होगा. इस के मद्देनजर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है.

इस दिन रद्द रहेगा परिचालन
गाड़ी सं. 17321 वास्को डी गामा-जसीडीह एक्सप्रेस ट्रेन 22 सितम्बर, 2023 को रद्द रहेगी.
गाड़ी सं. 17322 जसीडीह-वास्को डी गामा एक्सप्रेस ट्रेन 25 सितम्बर, 2023 को रद्द रहेगी.
गाड़ी सं. 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 20 सितम्बर, 2023 को रद्द रहेगी.
गाड़ी सं. 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन 22 सितम्बर, 2023 को रद्द रहेगी.

वहीं, चेन्नई एग्मोर से 25 सितम्बर, 2023 को खुलने वाली 12390 चेन्नई एग्मोर-गया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा-विजयनगरम-टिटिलागढ़-झारसुगुड़ा-कोडरमा के रास्ते चलाई जायेगी.

Tags: Deoghar news, Jharkhand news, Local18, Travel 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *