Sunil Gavaskar : ‘रोहित इम्पॉसिबल बात कर रहे…’ पिच की किचकिच पर ये क्या बोल गए गावस्कर

नई दिल्ली:

Sunil Gavaskar On Cape Town Pitch भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पिच को लेकर अभी भी बवाल मचा हुआ है. न्यूलैंड्स में खेला गया ये मैच डेढ़ दिन में ही खत्म हो गया था, जिसे भारत ने जीता था. इसके बाद से ही केपटाउन की पिच पर बवाल मचा हुआ है. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी इसपर मजाकिया अंदाज में रिस्पॉन्स किया है. आइए आपको बताते हैं दिग्गज ने क्या-क्या कहा…

Rohit Sharma ने कर दी असंभव बात

केपटाउन टेस्ट जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय पिचों पर सवाल उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया था. उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि उन्हें इस तरह के विकेट में खेलने में कोई दिक्कत नहीं, लेकिन पहले दिन से टर्न होने वाली भारतीय पिचों पर भी शिकायत नहीं होनी चाहिए. अब इसपर Sunil Gavaskar ने कहा, “रोहित ने कहा था कि भारत में यदि टेस्ट मैच के पहले दिन पिच टर्न होने लगे, तो इसपर कोई शिकायत ना करे, वो असंभव बात कर रहे हैं, क्योंकि हमने देखा है कि जब से भारत इस खेल में सुपरपावर बना है, जबसे आईसीसी के बोर्ड रूम में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का साख मजबूत हुआ है, तब से इस खेल के पुराने सुपर पावर वाले बोर्ड को दिक्कत होने लगी है.”

ये भी पढ़ें : Vaibhav Suryavanshi : कौन हैं बिहार के ‘सचिन तेंदुलकर’, 12 साल की उम्र में मचाया तहलका

ये बयान भी दे चुके हैं गावस्कर

सुनील गावस्कर बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने केपटाउन पिच को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए ये भी कहा था कि, “हमारे ऊपर ये इल्जाम लगाए जाते हैं कि हमारे ग्राउंड्समैन जानबूझकर ऐसा करते हैं, लेकिन उनके ग्राउंड्समैन से ऐसा होना गलती है. यह SENA देशों के अंपायरों के आने से पहले की तरह है, जहां अंपायरों के फैसलों को ह्यूमन एरर बता कर माफ कर दिया जाता था. वहीं हमारे अंपायर्स के लिए धोखेबाज और ‘दिल्ली बुचर्स’ जैसे इंसल्टिंग हेडलाइन्स दी जाती हैं.”

ये भी पढ़ें : VIDEO : ‘मैं भगवान राम और हनुमान भक्त हूं’, अफ्रीकी स्पिनर का बयान जीत रहा फैंस का दिल

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *