Success Story: इस शख्स ने पत्नी से सीखा काम, अब हो रही बंपर कमाई

विनय अग्रिहोत्री/भोपाल. हैंड मेड प्रोडक्ट का मार्केट धीरे-धीरे लोगों को समझ में आने लगा है. हैंडमेड प्रोडक्ट कम पैसे में आते हैं, इनकी क्वालिटी अच्छी होती है. सिर्फ भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में इसकी डिमांड बढ़ रही है. यह क्रिएटिविटी का कारोबार है. कई लोगों को लखपति बना चुका है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की रहने वाले सुकांती मंडल ने भी हैंडमेड प्रॉडक्ट ज्वेलरी, बैग, कुशन कवर, ब्रेसलेट बिजनेस शुरू किया है.

सुकांति मंडल हाथ से बनी ट्रेडिशनल आर्ट ज्वेलरी, जूट के बने बैग्स, जूट की इयररिंग्स, टी-शर्ट में वेजिटेबल्स कलर्स, ट्रेडिशनल आर्ट की कलाकारी करते हैं. लोकल 18 से बात करते हुए सुकांती ने बताया कि मैंने मास्टर इन आर्ट्स इकोनॉमिक्स बरकतुउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल से किया है. इसके बाद करीब 15 साल तक प्राइवेट स्कूल में टीचर रहा. मुझे घर के डेकोरेटिव आइटम बनाना बचपन से ही पसंद था. साल 2008 में मैनें अपनी वाइफ से ही ट्रेडिशनल आर्ट ज्वेलरी, पेंटिंग्स, बैग्स, टी-शर्ट में वेजिटेबल कलर्स से पेंटिंग बनाना सीखा.

उन्होंने बताया कि वाइफ ने कोलकाता विश्वविद्यालय से फाइन आर्ट्स से मास्टर की है. हम दोनों भोपाल के अवधपुरी में ट्रेडीशनल आर्ट और मॉडर्न आर्ट लोगों को क्लास देने के साथ-साथ ज्वेलरी, बैग्स, इयररिंग्स, पेंटिंग्स बनाते हैं. बल्ली आर्ट महाराष्ट्र, गोंड आर्ट एमपी, पिछवाई आर्ट राजस्थान, मढ़ना आर्ट मध्य प्रदेश, इसके अलावा ट्रेडिशनल आर्ट, मॉडर्न आर्ट बनाते हैं.

सब्जियों के कलर्स से बनाते हैं प्रोडक्ट
सुकांति ने बताया कि साल 2008 से पेंटिंग्स, बैग्स, कुशन कवर, ब्रेसलेट, क्ले आर्ट, मिक्स आर्ट, गोंड आर्ट, तोरण और भी घर के बहुत सारे डेकोरेटिव आइटम्स में अपने घर में ही बना रहे हैं. इस बिजनेस को महज ₹5 हजार रुपए से शुरू किया था. ज्वेलरी, इयररिंग्स और टी-शर्ट में पेंटिग बनाने के लिए हल्दी का कलर, फूलों का कलर, नीला का कलर, सब्जियों का कलर, अनार के छिलके को गला कर उससे जो कलर निकलता है उसे इस्तेमाल करते हैं. ज्वेलरी की कीमत ₹100 से लेकर 350 रुपए तक होती है. शर्ट की कीमत में ₹400 है. हम अभी तक वृंदावन, दिल्ली, इंदौर और भोपाल में एग्जिबिशन लगा चुके हैं.

500 से ज्यादा लोगों को सीखा चुके हैं फाइन आर्ट
इसके अलावा हम फाइन के कोर्स भी चलाते हैं जिनकी कीमत ₹500 से लेकर ₹3000 तक हैंं. अभी तक हम करीब 500 लोगों को फाइन आर्ट और ट्रेडिशनल आर्ट और मॉडर्न आर्ट सीखा चुके हैं. हम पूरे महीने में  ₹30000 बड़ी आसानी से कमा लेते हैं.

Tags: Bhopal news, Latest hindi news, Local18, Mp news, Success Story

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *