Success Story: दूध बेचने वाले के बेटे ने वूशु प्रतियोगिता में जीता मेडल, अब खेलेगा स्टेट चैंपियनशिप

शशिकांत ओझा/पलामू. झारखंड के पलामू जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है. हर क्षेत्र में प्रतिभाशाली मौजूद है, जरूरत है तो बस उसको निखारने की. पलामू में पहली बार एक दिवसीय वूशु चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. इसमें जिले के सभी प्रखंडों से 150 खिलाड़ी शामिल हुए. प्रतियोगिता में 17 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए मेडल अपने नाम किया. यह चैंपियनशिप पांकी रोड स्थित द कराटे एकेडमी में आयोजित किया गया था.

इस प्रतियोगिता में बारालोटा हनुमान नगर निवासी नवल किशोर कुमार का बेटा रिशु राज ने सिल्वर मेडल जीता. उसने बताया कि उसने यूट्यूब पर वूशु खेल को पिछले साल देखा था. जिसके बाद इसकी तैयारी के लिए द कराटे एकेडमी पहुंचा और कराटे के साथ वूशु खेलना सीखना शुरू कर दिया. अब जिलास्तरीय चैंपियनशिप में मेडल ला कर वो राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में खेलेगा.

बता दें कि, रिशु के पिता खटाल (मवेशियों के रहने की जगह) चलाते हैं और दूध बेच कर परिवार चलाते हैं. वहीं, उसकी मां गृहणी हैं. रिशु अपने पिता के सपनों को पूरा करने के लिए ओलंपिक में भारत के लिए खेलना चाहता है.

कुंगफू की तरह है वूशु खेल

पलामू जिला वूशु एसोसिएशन के सचिव सुमित बर्मन ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि वूशु खेल कुंगफू की तरह होता है. वर्ष 2008 में कुंगफू को देश भर में बैन कर दिया गया था. बाद में इसका नाम वूशु रखा गया. उन्होंने बताया कि वो वर्ष 2020 में वूशु एसोसिएशन के सचिव बने थे. इसके बाद पहली बार जिला स्तरीय प्रतियोगिता का ऐसा आयोजन हुआ है.

इस प्रतियोगिता में वूशु के सांडा इवेंट का आयोजन हुआ. यह आयोजन जिला मुख्यालय डाल्टनगंज के पांकी रोड स्थित द कराटे एकेडमी में किया गया. इसमें 150 खिलाड़ी शामिल हुए जिन्होंने 6 गोल्ड, 6 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते. चैंपियनशिप में कुल 17 खिलाड़ियों ने मेडल प्राप्त किया. इन खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है. यहां से विजेताओं का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए होगा.

इन खिलाड़ियों ने जीता मेडल

सुमित बर्मन ने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर 10 से अंडर 16 एज ग्रुप तक के खिलाड़ी शामिल हुए थे. अंडर 16 एज ग्रुप से गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, सात्विक पांडे ने गोल्ड प्राप्त किया. वहीं, संत मरियम स्कूल से सुधांशु सिंह ने सिल्वर और बागवानी चंद्रवंशी पब्लिक स्कूल रिशु कुमार को ब्रॉन्ज मेडल मिला.

अंडर 15 एज ग्रुप से आर. के जनता +2 हाई स्कूल से आदित्या ओम ने गोल्ड जीता, रंजित पाल ने सिल्वर और ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल से आश्विन कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

अंडर 14 से आर. के जनता +2 हाई स्कूल के अमर कुमार को गोल्ड मेडल. सुनील कुमार को सिल्वर और गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल से सूरज कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.

अंडर 13 से सनातन विध्या निकेतन के विकास कुमार गोल्ड, बागवानी चंद्रवंशी पब्लिक स्कूल रिशु राज को सिल्वर और सनातन विध्या निकेतन के अर्ध्या को ब्रॉन्ज मेडल मिला.

बालिका वर्ग अंडर 12 एज ग्रुप से संत मरियम स्कूल से नंदनी कुमारी को गोल्ड. मिताली को सिल्वर और मुस्कान कुमारी को ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ.

बालिका अंडर 10 एज ग्रुप से संत मरियम स्कूल की तृषा ने गोल्ड और ओरिएंट पब्लिक स्कूल की छात्रा ब्यूटी कुमारी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया.

Tags: Jharkhand news, Local18, Palamu news, Sports news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *