- September 08, 2023, 22:19 IST
- News18 Rajasthan
मुकुंदगढ़ के बस स्टैंड के नजदीक में ही स्थित मदन जी समोसे वाले के नाम से एक चाट भंडार है. यह चाट भंडार 1992 से संचालित है जिसे पहले मदन चलाते थे. जिसे वर्तमान समय में उनके बेटे दीपक के द्वारा संचालित किया जा रहा है. यहां पर मुख्य रूप से प्याज की कचौड़ी, दही बड़ा व समोसा लोगों को खाने के लिए मिलता है