SRK-सच‍िन तेंदुलकर के बच्‍चों को पढ़ाने वाली ये मह‍िला कौन? अंबानी फैम‍िली से खास र‍िश्‍ता

Nita Ambani Sister: देश के सबसे अमीर शख्‍स मुकेश अंबानी की पत्‍नी नीता अंबानी (Nita Ambani) सोशल वर्क के कारण बड़ा नाम हैं. उन्‍हें उनकी तरफ से की जाने वाली चैर‍िटी के ल‍िए जाना जाता है. वह नीता मुकेश अंबानी कल्‍चरल सेंटर (NMACC) और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फाउंडर और चेयरपर्सन हैं. भारत की सबसे प्रभावशाली महिलाओं में से भी वह एक हैं. लेकिन, कम ही लोग जानते हैं क‍ि मुकेश अंबानी से शादी से पहले उनकी जिंदगी कैसी थी. इतना ही नहीं लोग नीता अंबानी की बहन ममता दलाल के बारे में भी बहुत कम जानते हैं.

कौन हैं ममता दलाल?

नीता अंबानी की बहन ममता दलाल की पहचान भी सफल मह‍िला के रूप में है. भले ही ममता दलाल को उतनी पहचान ना मिली हो, पर वह एक काबिल शख्सियत हैं. गुजराती परिवार से ताल्‍लुक रखने वाली ममता दलाल, नीता अंबानी की छोटी बहन हैं. ममता के प‍िता का नाम रविंद्रभाई दलाल और माता पूर्णिमा दलाल हैं. ममता दलाल ने टीचर बनने का रास्ता चुना. आज वह धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाती हैं. नीता अंबानी इस स्‍कूल की फाउंडर और चेयरपर्सन हैं. इस स्‍कूल में बड़े बिजनेसमैन और फिल्मी हस्तियों के बच्‍चे पढ़ते हैं.

शाहरुख खान के बच्‍चों को भी पढ़ाया
कई मीड‍िया र‍िपोर्ट में यह भी दावा क‍िया गया है क‍ि ममता दलाल ने शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और सचिन तेंदुलकर के बच्चों को भी ट्यूशन पढ़ाया है. इतना ही नहीं, ममता दलाल अपने स्‍टूडेंट की पढ़ाई को ज्‍यादा मजेदार बनाने के लिए अलग-अलग तरीके यूज करती हैं. वह बच्‍चों के ल‍िए समय-समय पर वर्कशॉप और शिविर भी लगाती हैं. ममता दलाल को मीडिया की चमक-दमक से दूर रहना पसंद है. लेक‍िन उनकी बहन नीता अंबानी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं.

fallback

नीता अंबानी एक सफल बिजनेसवुमन, डांसर और शिक्षाविद भी हैं. वो रिलायंस फाउंडेशन के जरिये अलग-अलग कार्यक्रम से करोड़ों भारतीयों को सशक्त बनाने का काम करती हैं. इस फाउंडेशन को उन्होंने खुद शुरू किया है और उसकी चेयरपर्सन भी हैं . नीता अंबानी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व एमडी मुकेश अंबानी से 1985 से हुई थी. मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपत‍ियों में से एक हैं. फोर्ब्स के अनुसार मुकेश अंबानी की संपत्ति 116 अरब डॉलर के करीब है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *