Spicejet की खास प्लानिंग, Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए Delhi से चलेगी स्पेशल फ्लाइट

Spicejet

प्रतिरूप फोटो

ANI Image

स्पाइसजेट की विशेष फ्लाइट दिल्ली से अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगी। महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। स्पाइसजेट की विशेष फ्लाइट को राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने वाले यात्रियों के लिए उपयोग में लाया जाएगा।

एयरलाइन स्पाइसजेट ने अयोध्या में राम मंदिर के ऐतिसाहिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए खास तैयारी की है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए स्पाइसजेट ने खास उड़ान की घोषणा की है। स्पाइसजेट ने 21 जनवरी 2024 को दिल्ली से अयोध्या के लिए खास उड़ान की व्यवस्था की है। इस फ्लाइट की शुरुआत 21 जनवरी से होगी। ये फ्लाइट खासतौर से उन यात्रियों के लिए होगी जो 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे।

जानकारी के मुताबिक स्पाइसजेट की विशेष फ्लाइट दिल्ली से अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगी। महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। स्पाइसजेट की विशेष फ्लाइट को राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने वाले यात्रियों के लिए उपयोग में लाया जाएगा। 

एयरलाइन अयोध्या से दिल्ली के बीच भी फ्लाइट लाएगी, जिससे भक्तों को वापस लौटने में परेशानी का सामना ना करना पड़े। यात्रियों को निर्बाध यात्रा का अनुभव देने के लिए ये कदम कंपनी ने उठाया है। जानकारी के मुताबिक विशेष उड़ान 21 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी से दोपहर डेढ़ बजे रवाना होगी और दोपहर तीन बजे तक अयोध्या पहुंचेगी। अगले दिन विमान शाम पांच बजे वहां से वापस उड़ान भरेगा और शाम करीब साढ़े छह बजे दिल्ली पहुंचेगा।’’

कंपनी के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह देश के लिए ऐतिहासिक अवसर है। इस कार्यक्रम में जो भक्त हिस्सा लेना चाहते हैं उनके लिए ये फ्लाइट संचालित की जा रही है। यात्रियों को ये सुविधा देते हुए हम सम्मानित महसूस कर रहे है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार कहा था कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या हवाई अड्डे पर करीब 100 चार्टर्ड उड़ान के पहुंचने की उम्मीद है।

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *