Shri Ramraja Lok: ‘ओरछा के सौभाग्य का सूर्योदय हो रहा है’, सीएम शिवराज ने श्री रामराजा लोक का किया शिलान्यास

निवाड़ी: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवाड़ी जिले के ओरछा में भव्य और अलौकिक ‘श्री रामराजा लोक’ का शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद सीएम ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जग व्यापक श्री राम के दो निवास हैं खास, दिवस ओरछा रहत हैं, रैन अयोध्या वास’।

सीएम ने कहा कि आज मध्यप्रदेश, बुंदेलखंड और ओरछा के सौभाग्य के सूर्य का उदय हो रहा है। क्योंकि ओरछा में श्री रामराजा लोक बनने की आधारशिला रखी गई है। सीएम ने ₹2 करोड़ की लागत से अछरू माता का भव्य मंदिर बनाए जाने की भी घोषणा की। सीएम ने यहां जल जीवन मिशन की परियोजना का लोकार्पण भी किया।

अद्भुत हैं भगवान राम और अद्भुत है उनकी भक्ति…
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि यह एक अद्भुत लोक बन रहा है। 12 एकड़ में यह लोक बनेगा। जिसका भव्य प्रवेश द्वारा होगा। बालकांड और उत्तरकांड प्रांगण होगा एवं अन्य कई सुविधाएं होंगी। सीएम ने कहा कि हमारा प्रयास है कि शीघ्र राम राजा लोक बनकर तैयार हो जाए।

आपको बता दें कि इस योजना के तहत यहां 143 करोड़ रुपए से अधिक के कार्य होंगे। यहां भव्य प्रवेश द्वार, प्रसादालय, कतार परिसर बनेगा। वहीं मंदिर परिसर के विकास के साथ दुकानों की पुर्नस्थापना और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। श्रीराम के बालस्वरूप थीम पर गलियारे और प्रांगण का विकास किया जाएगा। जन सुविधाओं के विकास के साथ ही अत्याधुनिक प्रकाश व्यवस्था की जाएगी।

बारिश के लिए श्रीरामराजा सरकार से प्रार्थना
बारिश की कमी से बनी स्थिति का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि उन्होंने सुबह भगवान महाकाल से बारिश से प्रार्थना की है। वहीं श्रीरामराजा सरकार से भी इस विकट स्थिति से निकालने की कामना की। सीएम ने कहा कि पानी नहीं आने से तालाब-बांध भरे नहीं है। पानी से बनने वाली बिजली बन नहीं पा रही है। बिजली की खपत बढ़ गई है। अब 10 हजार मेगावॉट की जगह 15 हजार मेगावॉट बिजली की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि मैं दिन और रात एक कर रहा हूं। जहां से मिलेगी, जैसे मिलेगी, मैं भरपूर बिजली लाने की कोशिश करूंगा। ताकि आपको फसल बचाने लायक बिजली दे सकूं। सीएम ने कहा कि मेरे किसान भाइयों और बहनों, कितना भी बड़ा संकट आए, घबराना मत। भगवान की कृपा से मैं अल्पवर्षा के इस संकट से भी आपको निकाल कर ले जाऊंगा।
MP News: अब भगवान से ही आस! बारिश के लिए महाकाल की शरण में पहुंचे शिवराज सिंह चौहान
उन्होंने कहा कि मेरे किसान भाइयों, मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि कर दो बारिश मेरे भगवान रामराजा, ताकि किसानों की फसलों को नई जिंदगी मिल जाए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *