Satna News: शादी को लेकर बागेश्वर धाम सरकार ने कही बड़ी बात, वन नेशन वन इलेक्शन पर बताई अपनी राय

सतना: बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार को सतना के मैहर मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने मां शारदा देवी की पूजा-अर्चना की। इस दौरान बाबा बागेश्वर को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी जुटी रही। भीड़ में बागेश्वर धाम और जय श्री राम के नारे गूंज रहे थे।

दरअसल, बागेश्वर पीठाधीश्वर सतना शहर के एक उद्योगपति के बुलावे पर 31 अगस्त की देर रात सतना पहुंचे थे। पुलिस और प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मैहर में मां शारदा देवी के मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके बाद सतना हवाई अड्डे में पत्रकारों से बातचीत की।

हिंदू राष्ट्र पर बोलते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ये भारतवासियों और प्रत्येक हिंदू का सौभाग्य है कि अब संघ हिंदू राष्ट्र के दिव्य संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। अब तो भारत हिंदू राष्ट्र बनने ही वाला है और बनकर रहेगा।

वहीं वन नेशन वन इलेक्शन के सवाल पर उन्होंने अपने राजनैतिक ज्ञान को शून्य और सूक्ष्म बताते हुए बोला कि वे राजनीति पर कम कमिटमेंट करते हैं। लेकिन कैसे भी देश में आर्थिक सुधार हो, कम खर्च में चुनाव हो तो गरीबों की मदद उन बचे हुए पैसों से करना चाहिए।

बागेश्वर पीठाधीश्वर से उनके शादी को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि शादी कोई बहुत बड़ा विषय नहीं है। शादी तभी होगी जब माता-पिता और गुरु की आज्ञा होगी। अभी देश मे कई बड़े काम है। राष्ट्रीय हित के लिए हमारा जीवन है। इसके लिए हम अभी आगे बढ़ रहे है।
MP News: मध्यप्रदेश का 55वां जिला बनेगा मैहर, बीजेपी सांसद और विधायक में श्रेय लेने की होड़
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मैहर माता मंदिर में पूजा पाठ करने के बाद कहा कि हम बहुत दिनों बाद आए हैं। मां शारदा का यह अद्भुत मंदिर सिद्ध पीठ में से एक पावन तीर्थ है। जहां भगवती शारदा माता दिव्य रुप में विराजमान हैं। ऐसा लगता है जैसे वैष्णों माता के दर्शन हो रहे हों। यहां बहुत आनंद आया। हम देश की उन्नति की मंगल कामना करते हैं। Reporter; राकेश कुमार पटेल

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *