SA vs AUS: डेविड वॉर्नर का हाहाकार, बाबर आजम को पीछे छोड़ बना दिए ये रिकॉर्ड

David Warner Century SA vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में वॉर्नर डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे, लेकिन शनिवार को वे एक अलग ही रूप में नजर आए। वॉर्नर ने अपनी बल्लेबाजी में ऐसा रंग दिखाया कि दुनिया दंग रह गई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में वॉर्नर ने ट्रैविस हेड के साथ मिलकर ताबड़तोड़ शुरुआत की और 9.5 ओवर में 100 रन कूट डाले।

हालांकि इसके बाद 11वें ओवर की 5वीं गेंद पर हेड 36 गेंदों में 9 चौके-3 छक्के ठोक 64 रन बनाकर आउट हो गए। फिर अगली ही गेंद पर कप्तान मिचेल मार्श भी डक पर पवेलियन लौट गए, लेकिन वॉर्नर का तूफान नहीं रुका। वे अपने बल्ले से तबाही मचाते रहे। आखिरकार उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से शानदार सेंचुरी ठोक डाली। वॉर्नर ने महज 85 गेंदोंं में 12 चौके-3 छक्के ठोक शतक पूरा किया।

बाबर आजम को छोड़ा पीछे 

इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कर लिए। वॉर्नर ने वनडे में सबसे ज्यादा शतक ठोकने के मामले में बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया। उनके नाम वनडे में 20 शतक हो गए हैं। वह सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले दुनिया के 14वें बल्लेबाज बन गए हैं। इसी के साथ उन्होंने इंटरनेशनल करियर में सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट की बराबरी की। रूट और वॉर्नर के नाम 46 शतक दर्ज हो गए हैं। वॉर्नर इसके अलावा ओपनर के तौर पर सबसे तेज 6 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने 140वीं ईनिंग में ये उपलब्धि हासिल की। ओवरऑल ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। उन्होंने 121 ईनिंग में ये कारनामा किया था।

10 ओवर के अंदर ठोक डाले 100 रन 

इसे साथ ही उन्होंने अपनी टीम के लिए भी बड़ा रिकॉर्ड बनाया। ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 ओवर के अंदर (9.5 ओवर में) 100 रन जड़ने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले 2017 में ये कारनामा श्रीलंका ने 9.4 ओवर में किया था। बता दें कि डेविड वॉर्नर की खराब फॉर्म के कारण आलोचक उन्हें संन्यास लेने की सलाह देने लगे थे, लेकिन शनिवार को उन्होंने अपने बल्ले से आलोचकों का मुंह बंद करा दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *