RJD-JDU में तनातनी पर अशोक चौधरी का बड़ा बयान, गरमाई बिहार की सियासत

Patna:

Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में पक्ष-विपक्ष के द्वारा बयानबाजियों का दौर भी शुरू है. इस बीच ‘इंडिया’ गठबंधन’ में सीएम नीतीश की नाराजगी की बात सामने आ रही है और इस चर्चा को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है. वहीं, इन सभी मुद्दों पर मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि अमित शाह ने कभी नहीं कहा कि दरवाजे बंद हैं और कभी नहीं कहा कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हैं. बता दें कि अमित शाह ने कहा है कि, ”प्रस्ताव आएगा तो विचार किया जाएगा, लेकिन उनके पास प्रस्ताव लेकर कौन जा रहा है. हम लोगों ने कोई प्रस्ताव नहीं दिया है.” वहीं, भाई वीरेंद्र के बयान पर उन्होंने कहा कि, ”बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को सीएम और बड़ा नेता बनाया है. वह किसी की दया से इतने बड़े नेता नहीं बने हैं.”

‘एनडीए में भी सीट बंटवारे नहीं हो पा रहा है’ – अशोक चौधरी

आपको बता दें कि अशोक चौधरी ने कहा है कि, ”हम लोग कही नहीं जा रहे हैं. नीतीश कुमार हमारे पूंजी हैं और नीतीश कुमार ने जो काम किया है उसके बारे में बिहार की जनता जानती है.” वहीं नीतीश कुमार से लालू यादव की मुलाकात पर मंत्री ने कहा कि, ”वे लोग हमारे गठबंधन के अंग है. मिलना जुलना इसलिए चलता रहता है. इसमें कोई नई बात नहीं है. राममंदिर को लेकर बीजेपी के लोग सार्वजनिक छुट्टी की मांग कर रहे हैं. उनकी सरकार आ जाएं तो वह छुट्टी दे देंगे.” वहीं, सीट बंटवारे पर उन्होंने आगे कहा कि, ”एनडीए में भी सीट बंटवारे नहीं हो पा रहा है, उधर भी झगड़ा है.”

CM नीतीश को लेकर सम्राट चौधरी का बड़ा बयान

इसके साथ ही आपको बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि, ”अगर सीएम नीतीश कुमार बीजेपी की सदस्यता लेना चाहें तो उनका स्वागत है.”वहीं आगे सम्राट चौधरी ने तंज कस्ते हुए कहा कि, ”मैं तो कह ही रहा हूं नीतीश कुमार और लालू यादव बीजेपी की सदस्यता लेना चाहें तो उनका बीजेपी में स्वागत है.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *