Ravindar Chandrasekaran Arrested: साउथ एक्ट्रेस महालक्ष्मी शंकर (Mahalakshmi Shankar) के साथ अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में प्रोड्यसूर रविंद्र चंद्रशेख (Ravinder Chandrasekaran) गिरफ्तार हो चुके हैं। प्रोड्यसूर पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है, जिसके बाद सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। प्रोड्यसूर रविंद्र चंद्रशेख साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्ममेकर्स में से एक माने जाते हैं। उन्होंने ‘सुट्टा कढ़ाई’, ‘कल्याणम’ और ‘कोलाई नुकू पारवाई’ जैसी कई फिल्म बनाने वाले रविंद्र चंद्रशेख का अपना प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम लिब्रा फिल्म प्रोडक्शन है।
39 साल के रविंद्र चंद्रशेख काफी लंबे समय से साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इन फिल्मों के अलावा भी उन्होंने कई हिट फिल्मों को निर्माण किया है। साल 2022 में रविंद्र चंद्रशेख ने साउथ एक्ट्रेस महालक्ष्मी शंकर (Mahalakshmi Shankar) के शादी की थी, जिसके बाद दोनों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।
सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंट्रल क्राइम ब्रांच द्वारा मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल चंद्रशेखर को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। इसके अलावा इस मामले में उनकी और से कोई आधिकारिक बयान भी जारी नहीं किया गया है।