परमजीत कुमार/देवघर. सितंबर माह का दूसरा सप्ताह शुरू होने वाला है. इस सप्ताह कुछ राशि वालों पर सकरात्मक असर पड़ने वाला है ओर कुछ राशि वालों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. झारखंड के देवघर के ज्योतिषआचार्य पंडित नंद किशोर मुद्गल से जानते हैं कि इस बार कैसा रहने वाला है साप्ताहिक राशिफल.
ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुद्गल ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि सितंबर का दूसरा सप्ताह चार राशि वालों के लिए बेहद नकारात्मक रहने वाला है. दो राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा. वहीं, छह राशि के ऊपर सकारात्मक असर पड़ने वाला है.
सितंबर के दूसरे सप्ताह में राशियों पर यह होगा असर
मेष राशि
इस राशि वालों के लिए इस सप्ताह नकरात्मक रहने वाला है. परिवार के किसी सदस्य के साथ नोंक-झोंक हो सकती है. मेष राशि वालों का यह सप्ताह आलस्य भरा रह सकता है. आलस्य के चलते कोई भी कार्य पूरा नहीं होगा. नौकरी पेशा लोगों को इस सप्ताह मनचाहा फल की प्राप्ति के लिये बहुत परिश्रम करना पड़ सकता है. वहीं, कारोबार में भी आपको अपने प्रतिद्वंदी से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है. मेष राशि के जातकों के लिए सबसे ज्यादा सेहत पर असर पड़ने वाला है. वो मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं.
उपाय- तनाव से बचने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें.
वृषभ राशि
इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभ नहीं रहने वाला है. आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ सकता है. आय कम होगी, खर्च ज्यादा रहने वाला है जिससे मन काफी परेशान हो सकता है. कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर से मनमुटाव हो सकता है. भूमि-भवन से जुड़े विवाद में फंस सकते हैं. यदि कोर्ट और कचहरी में मुकदमा चल रहा है तो फैसला आप के खिलाफ आ सकता है. प्रेम संबंधों के लिए यह समय बेहद अशुभ रहने वाला है. इस सप्ताह व्यापार में भूल कर भी कोई निवेश ना करें नहीं तो हानि हो सकती है.
उपाय- भगवान गणेश की पूजा कर दुर्वा चढ़ाएं.
मिथुन राशि
इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह बेहद सकारात्मक भरा रहने वाला है. शनि भगवान की कृपा आप पर बरसेगी. कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग आपको मिलने वाला है जिससे हर कार्य आसानी से पूरा हो जाएगा. सप्ताह के अंत में लंबी यात्रा पर आप निकल सकते हैं. वो यात्रा के लिए काफी फायदेमंद रहने वाला है. हालांकि, सेहत पर थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है.
कर्क राशि
इस राशि जातक वालों के लिए यह सप्ताह शुभ रहने वाला है. जो भी आपके मन में कार्य पहुंचा हुआ है वो जरूर पूरा होगा. करियर एवं कारोबार से जुड़े कुछ शुभ समाचार आपको मिलने वाला है. नौकरी पेशा लोगों के लिए आय के नए स्रोत बनेंगे. जो भी धन आपका रुका हुआ है वो मिलने का योग बन रहा है. इस सप्ताह आपका विदेश यात्रा का योग बन रहा है. संतान पक्ष से कुछ शुभ समाचार मिलने वाला है. वैवाहिक जीवन काफी सुखमय बीतने वाला है. प्रेम संबंध में अगर आपके पार्टनर के साथ कुछ खट-पट चल रही है तो इस सप्ताह वो सब समाप्त हो जाएगा.
सिंह राशि
इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभ रहने वाला है. करियर एवं कारोबार मे विशेष सफलता का योग है. इस सप्ताह आपका सोचा हुआ कार्य बिल्कुल पूरा होने वाला है. इस सप्ताह यात्रा का योग बन रहा है. यात्रा में आपको सफलता मिलेगी. जो छात्र प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं उनको सफलता मिलेगी. महिलाओं को कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान मिलने वाला है. परिवार के साथ थोड़ा अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा. वैवाहिक जीवन अच्छा रहने वाला है. जीवनसाथी के साथ रिश्ते और भी मजबूत होंगे.
कन्या राशि
इस जातक वालों के लिए यह सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. यह सप्ताह आपका खर्चीला रह सकता है. आय कम होने वाली है जिससे मन परेशान रहने वाला है. अगर आप पार्टनरशिप के साथ कारोबार कर रहे हैं तो थोड़ा सतर्क रहें. नौकरी पेशा लोगों का अचानक तबादला हो सकता है. मनचाहा पोस्टिंग नहीं मिलने से तनाव रह सकता है. वाणी के चलते कुछ रिश्ते खराब रहने वाले हैं इसलिए अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. सेहत भी खराब रहने वाला है. बीमारी से ग्रसित रह सकते हैं. खांसी, जुकाम, बुखार आदि बीमारी आ सकती है.
उपाय- प्रतिदिन तुलसी के पौधे में पानी दे.
तुला राशि
इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला साबित होने वाला है. मन अशांत रहने वाला है. यह सप्ताह आपका भागदौड़ भरा रहने वाला है. कोई भी कार्य पूरा करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. अगर आप भूमि भवन क्रय विक्रय कर रहे हैं तो कागजी प्रक्रिया पर ध्यान देने की जरूरत रहेगी. आपके साथ धोखा भी हो सकता है. साझेदारी में किसी भी मित्र पर आंख मूंद कर भरोसा बिल्कुल ना करें अन्यथा बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. कोई भी कार्य धैर्यपूर्वक करें. सप्ताह का उत्तरार्ध आपके लिये अच्छा रहने वाला है. हालांकि, सेहत पर विशेष ध्यान दें. पेट संबंधी समस्या हो सकती है.
उपाय- प्रतिदिन स्फटिक शिवलिंग की पूजा करें.
वृश्चिक राशि
इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. घर में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे. अगर आप भूमि भवन या वाहन खरीदना चाहते हैं तो यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. कोर्ट एवं कचहरी में चलने वाला मामला फैसला आपके पक्ष में आने वाला है. यदि आप व्यापार करते हैं तो इस समय आप निवेश कर सकते हैं, वो आपको लाभ पहुंचाएगा. सप्ताह के उत्तरार्ध में कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. इस दौरान आपके द्वारा किये जाने वाले परिश्रम और प्रयास का पूरा फल मिलेगा.
धनु राशि
इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है. भाई से विवाद होने का योग बन रहा है. किसी भी बात को लेकर विवाद ना खड़ा करें. इसके साथ ही बेवजह के वाद-विवाद में ना पड़े. व्यापार में धन निवेश कर सकते हैं. समय आपके लिए अच्छा रहने वाला है. अगर आप नौकरी में बदलाव का निर्णय लेना चाहते हैं तो परिवार से या स्वजनों से एक बार विचार-विमर्श जरूर कर लें. व्यापार को ज्यादा प्राथमिकता दें. इस सप्ताह आप अपने बुद्धि एवं विवेक से ज्यादा धन अर्जित करने में कामयाब रहेंगे. सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक कहीं यात्रा पर जा सकते हैं.
उपाय- भगवान विष्णु की पूजा करें.
मकर राशि
इस राशि वाले के लिए यह सप्ताह बेहद सकारात्मक रहने वाला है. इस सप्ताह आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलने वाला है. अपने परिवार या दोस्तों के साथ कहीं लंबी यात्रा पर जा सकते हैं, मौज-मस्ती करेंगे. आप अपना पूरा ध्यान अपने कार्यों में लगाएंगे जिससे वो कार्य सफल हो जाएगा. दफ्तर में आपको बॉस से काम के सिलसिले में वाहवाही भी मिल सकती है. नौकरी पेशा लोगों के ट्रांसफर का योग बन रहा है. मनचाहा पोस्टिंग मिल सकती है. यह सप्ताह आपका मन काफी प्रसन्न रहने वाला है.
कुंभ राशि
इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह बेहद नकारात्मक रहने वाला है. इस सप्ताह ज्यादा भाग-दौड़ ना करें, नहीं तो नुकसान हो सकता है. इसका सीधा असर आपकी सेहत पर पड़ सकता है. मित्रों से सावधान रहें. धोखा मिल सकता है. किसी को भी पैसा उधार ना दें, नहीं तो वो फंस जाएगा. किसी भी कार्य को लेकर शॉर्टकट रास्ता ना अपनाएं नहीं तो मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. कामकाज को लेकर लंबी यात्रा करना पड़ सकती है. कोई भी भूमि एवं भवन को लेकर अगर आप कागज़ी प्रक्रिया कर रहे हैं तो उस पर ध्यान जरूर दें. सेहत पर भी असर पड़ सकता है. सिर दर्द से परेशान रहेंगे.
उपाय- प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करे.
मीन राशि
इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह बेहद नकारात्मक वाला रहने वाला है. आपके ऊपर आलस्य हावी हो सकता है जिसके चलते हर कार्य बाधित हो जाएगा. बेवजह परेशानी झेलनी पड़ सकती है. अगर आप व्यवसाय कर रहे हैं तो धन के लेन-देन का कार्य सावधानीपूर्वक करें नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. किसी भी लोगों से बात करने के लिए सावधानीपूर्वक बात करें. वाणी पर संयम बरतें, नहीं तो बना-बनाया हुआ कार्य बिगड़ जाएगा. लव पार्टनर के साथ नोंक-झोंक हो सकती है. दांपत्य जीवन सुखमय बनान के लिये अपने पार्टनर को समय दे.
उपाय- प्रतिदिन सूर्योदय में सूर्य को अर्घ्य दे.
.
Tags: Astrology, Deoghar news, Horoscope, Jharkhand news, Local18, Varshik Rashifal, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : September 10, 2023, 09:10 IST