Rajasthan: प्रदेश में शनिवार को हुई बारिश ने मौसम को खुशगवार कर दिया. जिसके बाद से कोटा, भरतपुर, उदयपुर, जयपुर और अजमेर संभाग के कुछ भागों में जमकर बरसात हुई. वहीं रविवार से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में एक बार फिर कमी आएगी. केवल पूर्वी राजस्थान में हल्की फुल्की बरसात होने की संभावना जताई गई है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, 13 और 14 सितंबर से मानसून पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में एक बार फिर सक्रीय होगा. इसी के साथ मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए धौलपुर , अलवर के कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जिसके अनुसार इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार जताए गए है.
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) September 10, 2023
इन इलाकों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने शनिवार को कोटा संभाग के कोटा, बारां, बूंदी , झालावाड़, भरतपुर संभाग के भरतपुर, धौलपुर , करौली, सवाई माधोपुर, भरतपुर, जयपुर संभाग के जयपुर, दौसा, अलवर, उदयपुर संभाग के उदयपुर, बांसवाड़ा , डूंगरपुर चित्तौड़गढ़ , राजसमंद, सिरोही और अजमेर संभाग के अजमेर, टोंक,भीलवाड़ा जिले में बारिश की संभावना जताई थी.
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) September 10, 2023
सामान्य से पांच फीसदी ज्यादा बरसात
गौरतलब है कि राजस्थान में मानसून में अब तक सामान्य से पांच फीसदी ज्यादा बरसात दर्ज की जा चुकी है. राजस्थान में मानसून सीजन में 1 जून से 7 सितंबर तक 398.4MM एवरेज बरसात दर्ज की जाती है. वहीं इस सीजन में प्रदेश अब तक 419.6MM बरसात दर्ज की जा चुकी है. वहीं बात अगर पूर्वी राजस्थान की जाए तो यहां के 23 जिलों में समान्य से 12 फीसदी कम बरसात दर्ज की गई है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलों में सामान्य से 36 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. गौरतलब है कि इस झमाझम बरासत से आम लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम,इन जिलों में तेज बारिश
Trending Quiz: बताइए! ऐसी कौन सी चीज है, जो मर्द में दो और औरत में तीन होती हैं?