इस दौरान उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी और लालसोट में भी भाजपा का विधायक चुना जाएगा। इस दौरान विधायक महेंद्र पाल सिंह ने अपनी पार्टी की सांसद जसकौर मीणा की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सांसद जसकौर मीणा की कार्य शैली को देखकर लगता है कि वह कांग्रेस की सांसद हैं, उन्होंने कहा कि मंच से लालसोट के स्थानीय विधायक परसादीलाल मीणा की प्रशंसा करती हैं और कहती हैं कि यह सात सालों तक विधायक रहेंगे।
पिछले दिनों प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना किस शिलान्यास कार्यक्रम में उन्होंने स्थानीय विधायक का 2 घंटे तक इंतजार किया। ऐसे में यह लगी ही नहीं रहा कि वह भाजपा के विधायक हैं या कांग्रेस के। उन्हें तो ऐसा लगता है कि वह शायद कांग्रेस के विधायक हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ कार्यकर्ताओं ने शिकायत की है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के नाम लिखे जाते हैं और भाजपा के नाम नहीं लिखे जाते। गत 25 अगस्त को राहुवास में सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम में भी सांसद जसकौर मीणा और परसादीलाल मीणा के साथ-साथ शिलान्यास पट्टिका में कांग्रेस के अन्य जनप्रतिनिधियों के नाम पर लिखे गए थे। वहां से जिला परिषद सदस्य भाजपा के हैं। इसके बावजूद उनका नाम नहीं लिखा। यह सांसद जसकौर मीणा की एक बड़ी लापरवाही है। इसको लेकर संगठन तक शिकायत की जा रही है।