Rajasthan chunav 2023: दौसा की जनता की नब्ज टटोलने आए यूपी के विधायक महेंद्र पाल सिंह

दौसा: विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक प्रवास योजना के तहत अन्य राज्यों के विधायकों को राजस्थान की विधानसभा सीटों पर भेज रही है। ताकि क्षेत्र का फीडबैक पार्टी के पास पहुंच सके। इसी विधायक प्रवास योजना के तहत उत्तर प्रदेश के पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह की 7 दिन के दौसा के दौरे पर रहे। इस दौरान उनका प्रवास पूरा हुआ तो उन्होंने लालसोट में मीडिया से बात की।

इस दौरान उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी और लालसोट में भी भाजपा का विधायक चुना जाएगा। इस दौरान विधायक महेंद्र पाल सिंह ने अपनी पार्टी की सांसद जसकौर मीणा की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सांसद जसकौर मीणा की कार्य शैली को देखकर लगता है कि वह कांग्रेस की सांसद हैं, उन्होंने कहा कि मंच से लालसोट के स्थानीय विधायक परसादीलाल मीणा की प्रशंसा करती हैं और कहती हैं कि यह सात सालों तक विधायक रहेंगे।

पिछले दिनों प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना किस शिलान्यास कार्यक्रम में उन्होंने स्थानीय विधायक का 2 घंटे तक इंतजार किया। ऐसे में यह लगी ही नहीं रहा कि वह भाजपा के विधायक हैं या कांग्रेस के। उन्हें तो ऐसा लगता है कि वह शायद कांग्रेस के विधायक हैं।

Rajasthan Politics : मेघवाल v/s मेघवाल, 90 साल के BJP विधायक ने केंद्रीय मंत्री पर ऐसे साधा निशाना

इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ कार्यकर्ताओं ने शिकायत की है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के नाम लिखे जाते हैं और भाजपा के नाम नहीं लिखे जाते। गत 25 अगस्त को राहुवास में सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम में भी सांसद जसकौर मीणा और परसादीलाल मीणा के साथ-साथ शिलान्यास पट्टिका में कांग्रेस के अन्य जनप्रतिनिधियों के नाम पर लिखे गए थे। वहां से जिला परिषद सदस्य भाजपा के हैं। इसके बावजूद उनका नाम नहीं लिखा। यह सांसद जसकौर मीणा की एक बड़ी लापरवाही है। इसको लेकर संगठन तक शिकायत की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *