PUSU Elections: प्रचार के आखिरी दिन प्रेसिडेंट कैंडिडेट के साथ मारपीट

Punjab University Elections, चंडीगढ़: चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में छात्र संघ चुनाव की सरगर्मियों के बीच सोमवार को यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट कैंडिडेट देवेंद्र पाल सिंह के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। यह पिटाई फार्मास्यूटिकल विभाग के बाहर प्रचार के दौरान की गई। दरअसल, यूनिवर्सिटी में 6 सितंबर को छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग होनी है और सोमवार को प्रचार का आखिरी दिन था। इसी बीच इस तरह की घटना को लेकर हर तरफ आलोचनाओं का दौर जारी है।

वारदात उस वक्त की है, जब देवेंद्र पाल सिंह अपने समर्थक छात्रों के साथ प्रचार के लिए फार्मास्यूटिकल विभाग में पहुंचा था। मिली जानकारी के अनुसार वहां 20 के करीब युवकों ने अचानक आकर देवेंद्र पाल सिंह पर हमला कर दिया। मारपीट के बाद सभी छात्र संगठन पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासनिक ब्लॉक के बाहर धरने पर बैठ गए।

यहां उल्लेखनीय पहलू यह भी है कि धरने पर बैठे विद्यार्थियों में आम आदमी पार्टी (AAP) की स्टूडेंट विंग CYSS को छोड़कर लगभग सभी छात्र संगठन शामिल हैं। यहां प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स ने मांग की है कि CYSS के उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द की जाए और मारपीट के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

– विज्ञापन –

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *